India News (इंडिया न्यूज़), Uttar Pradesh: बाराबंकी से एक बड़ी खबर सामने आयी है जिसमे मसौली थाना क्षेत्र में (Uttar Pradesh) बाराबंकी बहराइच हाईवे पर बुधवार रात को करीब 03:30 बजे बिंदौरा गांव के पास पहले से सरिया लदा हुआ एक डीसीएम खड़ा था, जिसमे पीछे से आई बस उसमे घुस गई। जिसके बाद हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए।

मामले में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर

मामले के बाद (Uttar Pradesh) चीखोपुकार के बीच तीन लोगों के शवों के किसी तरह से बाहर निकाले गए। और आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की  हालत गंभीर बताई जा रही है, इसके बाद इन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद हाईवे पर यातयात देर रात तक ठप रहा है।

क्या था पूरा मामला?

बता दें कि, (Uttar Pradesh) मसौली थाना क्षेत्र में बाराबंकी बहराइच हाईवे पर बिंदौरा गांव के पास डीसीएम संख्या यूपी 78 जीटी 6003 पंचर होने की वजह से शाम पांच बजे से सड़क किनारे खड़ी थी। तभी इसी दौरान बाराबंकी की तरफ से सवारी लेकर जा रही तेज रफ्तार बस जिसकी गाड़ी संख्या- यूपी 45-7025 पीछे से डीसीएम में जा घुसी। डीसीएम में लदी सरिया बाहर की ओर निकली थी। जिससे सरिया चीरती हुई आधी बस में जाकर घुस गईं।
हादसा इतना भयानक था कि, बस का पूरा परखच्चा उड़ गया। मसौली के थानाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है।