India News(इंडिया न्यूज), Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश से एख दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां कानपुर नगर के महाराजपुर थाना में आने वाले क्षेत्र में एक भयानक हादसा हुआ है। इस हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई है। इसके अलावा एक बच्ची घायल भी हुई है। आइए इस खबर में आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला..

Pune Boat Accident: उजानी बांध के पानी में नाव पलटने से 6 लोग लापता, पुलिस की जांच जारी-Indianews

हादसे में 4 महिलाओं की मौत

कानपुर नगर के महाराजपुर थाना अंतर्गत कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर आने वाले फ्लाईओवर के पास कुछ महिलाएं सड़क को पार कर रही थी। इन महिलाओं के साथ एक बच्ची भी थी। जब ये लोग सड़क को पार कर रहे थे तभी एक तेज रफ्तार वैन वहां आई और उसने इन महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज्यादा जोरदार थी कि तीन महिलाओं की तो मौके पर ही मौत हो गई। जिन महिलाओं की मौत हुई है उनकी पहचान पूनम पांडे, सरिता और ज्योति के नाम पर हुई है। वैन से टक्कर लगने के बाद घायल महिला और बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दिव्या नाम की महिला की भी मौत हो गई।

Loksabha Elections 2024: आंध्र विधायक ने पोलिंग बूथ पर की तोड़फोड़, वीवीपैट को जमीन पर फेंका, CCTV फुटेज आया सामने-Indianews

DCP ने दी जानकारी

इस मामले में पूर्वी कानपुर के DCP एस.के.सिंह से बातचीत की गई। उन्होंने इस घटना से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक मारुति ईको वैन जो कानपुर से फतेहपुर की तरफ जा रही है वह अचानक नियंत्रित हो गई। वैन नियंत्रित होने के बाद इन महिलाओं से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार यात्रियों को भी कुछ मामूली चोटें आई हैं। वहीं सड़क पार कर रही तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। एक बच्ची की हालत गंभीर रूप से बनी हुई है जिसका कानपुर के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।