India News(इंडिया न्यूज),Uttar Pradesh: प्रधानमंत्री आवास योजना अकसर चर्चा में रहने वाला योजना है। जहां आयदिन कुठ ना कुठ कुछ लूट-पाट की खबरे लिख देते है। जिसके बाद ऐसाी हीं एक खबर आगरा के शमसाबाद से आ रही है जहां प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची में नाम आने की जानकारी देकर दो युवकों ने कस्बे के कई लोगों से करीब डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। रकम देने के बाद लोग आवास पाने के लिए भटक रहे हैं।
मिली जानकारी के लिए बचा दें कि, टोला निवासी रेशम देवी ने बताया कि, पांच साल पहले भगवान सिंह और विजयपाल नाम के दो व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान बनवाने का झांसा देकर 12,500 रुपये लिए थे। पुलिस से शिकायत की बात कहने पर 15 दिन पहले 10 हजार रुपये लौटाए हैं। करण कश्यप ने बताया कि आवास के नाम पर उनसे 3000 रुपये लिए गए थे। कई सालों से दोनों गुमराह कर रहे हैं। अपने को डूडा का कर्मचारी बता रहे थे।
टोला निवासी लोकमन ने दी जानकारी
टोला निवासी लोकमन ने बताया कि उनसे 9000 रुपये लिए गए। उन्हें दोनों ने नगर पालिका का कर्मचारी बताया था। हरिकांत, भोला, जवाहर सिंह, भगवान सिंह, लक्ष्मी, शीला, भूदेव, आलोक, कुसुमा देवी, सोनो, सरिता आदि ने भी ठगी की शिकायत की है। मोहल्ला हर्षसाया खिड़की की लक्ष्मी देवी ने थाना शमशाबाद में शिकायत की है। विजय उर्फ वीर पर 5000 रुपये ठगने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष अनिल शर्मा ने जांच की बात कही।
अधिकारियों ने कही ये बातें
खबर फैली तो ऊपर के कार्यालय तक जिसके बाद डूडा के सुपरवाइजर इकराम का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर ठगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। ईओ नगर पालिका डीएस वर्मा का कहना है कि लिखित प्रार्थनापत्र मिलने पर केस दर्ज कराया जाएगा।
ये भी पढ़े
- BRICS Summit:पीएम मोदी ने अफ्रीकी राष्ट्रपति रामफोसा को तेलंगाना की बिदरी कृति सुराही की जोड़ी दी उपहार, जानिए क्या है इसका इतिहास
- UP International Trade Show: 21 से 25 सितंबर उत्तर प्रदेश आयोजित होगा पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो, सीएम ने की ट्रेड शो आयोजन के तैयारियों की समीक्षा