India News (इंडिया न्यूज़), Hum Mahilayen, देहरादून: आईटीवी नेटवर्क का हम महिलाएं शो का देहरादून संस्करण का आयोजन देहरादून के (Hum Mahilayen Dehardun Edition) होटल पैसिफिक में चल रहा है। यहां उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल शामिल हुए। यहां उन्होंने इंडिया न्यूज के यूपी/उतराखंड के चैनल हेड अरविंद चतुर्वेदी से बातचीत की।

  • मोदी सरकार ने सबके लिए काम किया
  • 9 सालों में सबके लिए काम किया
  • ऋषिकेस से विधायक है

प्रेमचंद्र अग्रवाल ने अपने छात्र जीवन का किस्सा सुनाया। उत्तराखंड में खुद को बाहरी कहने पर उन्होंने कहा कि मेरा जन्म यही हुआ है। आज जो लोग उत्तराखंड में रह रहे है वह सभी लोग उत्तराखंड के है। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड आंदोलन में कैसे भाग लिया।

मोदी सरकार ने सबके लिए काम किया

प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि पिछले 9 सालों में मोदी सरकार ने देश के सभी वर्गों के लिए काम किया है। आज भारत के छवि विश्व स्तर की है। आने वाले लोकसभा चुनावों में हम राज्य के सभी पांच सीटें जीतने का कम करेंगे। मंत्री जी ने राज्य में हो रहे विकास की योजनाओं का भी गिनाया। केंद्र की राजनीति में जाने पर मंत्री जी ने कहा कि हम लोग पार्टी के निर्देशों पर काम करते है। हमारे यहां जो भी संगठन आदेश करता वह काम हम करतें है।

यह भी पढ़े-