देहरादून। उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नकलची अभ्यर्थियों(cheating in exam) पर नकेल कसने के लिए नए कानून लाने पर विचार कर रही है। उत्तराखंड सीएमओ(CMO) के अनुसार सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि भर्ती परीक्षा में नकल करने वाले अभ्यर्थी 10 साल तक किसी भी भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि सख्त नकल विरोधी कानून में सरकार द्वारा यह प्रावधान किया जा रहा है।
दरअसल, हाल के दिनों में बिहार, उत्तरप्रदेश और अन्य राज्यों से कई बार पेपर लीक व अभ्यर्थियों के द्वारा नकल करने का मामला सामने आ चुका है। ऐसे में कई बार सरकार को परीक्षा को रद्द करना पड़ता है। जिससे सरकार के संसाधन व अभ्यर्थियों के समय का नुकसान होता है। अब इसी का हल निकालने के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से परीक्षा में नकल रोकने को लेकर कानून लाने का प्रावधान किया जा रहा है।