India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: बिहार के वैशाली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इधर वैशाली पुलिस ने हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना 17 मई की है। हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास एक गली के पीछे झाड़ियों से पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया था। इसके बाद अज्ञात शव की पहचान की गयी।
मृतक की पहचान छोटी मड़ई नगर थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद अमान के रूप में की गई। मृतक अमन के पिता मोहम्मद असलम ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसके बाद वैशाली पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। इसके बाद नगर थाना प्रभारी राजेश शरण व जिला सूचना इकाई को शामिल किया गया।
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, दंतेवाड़ा में मार गिराए 7 नक्सली
पुलिस ने चाकू बरामद कर लिया
वैशाली के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने हत्या में शामिल मोहम्मद अली और गोलू पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी छोटी मड़ई के रहने वाले हैं। एसपी हर किशोर राय ने बताया कि आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू को झाड़ी से बरामद कर लिया गया है। मामले में दूसरे आरोपी गोलू पासवान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्यार की “मौत की सज़ा”
एसपी हर किशोर राय ने बताया कि मृतक मोहम्मद अमन का आरोपी गोलू पासवान की चचेरी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इससे आरोपी और उसके परिजन नाराज थे। मृतक मोहम्मद अमान और दोनों आरोपी दोस्त थे। एसपी ने बताया कि ये सभी मिलकर चोरी करते थे। घटना वाले दिन भी मृतक को उसके दोस्तों ने चोरी के बहाने बुलाया था। जब अमन मौके पर पहुंचा तो दोनों आरोपियों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी और शव को झाड़ी के पास छोड़कर भाग गए।
लालू यादव की बेटी रोहिणी पर FIR, राबड़ी आवास पहुंची SIT की टीम