टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने 30 साल की उम्र मे इस दुनीया के साथ – साथ अपने दुखों को भी अलविदा कह दिया है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि वैशाली ने अगर आत्महत्या किया है तो वो अधन्नय पीड़ा से जुझ रही होंगी।
लेकिन अब सवाल ये है कि वैशाली को कौन परेशान कर रहा था? किस बात से परेशान थी वैशाली? बता दें वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में एक शख्स का जिक्र किया है जिसका नाम राहुल है? पुलिस के मुताबिक डायरी में जिस तरह से वैशाली ने बातें लिखी हैं उससे लगता है कि वह डिप्रेशन में भी थीं। कुछ समय से उन्हें काम भी नहीं मिल रहा था।आइए जानते क्या है पूरा मामला।

वैशाली ने सुसाइड नोट में लिखी ये बातें

“मां। लव यू पापा मां। मुझे माफ करना मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई। प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलवाना। मुझे 2।5 साल से टॉर्चर किया मेंटली, राहुल और दिशा ने। वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। आपको मेरी कसम। खुश रहना। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। मितेश से कहना मुझे माफ करे। I Quit”

वैशाली ने अपनी मौत के लिए राहुल को ठहराया जिम्मेदार

वैशाली ने अपनी मौत के लिए जिस शख्स को जिम्मेदार ठहराया है वो शख्स राहुल नवलानी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल वैशाली का पड़ोसी है। जो कि पेशे से बिजनेसमैन है। वैशाली का घर इंदौर के साई बाग कॉलोनी में है। पुलिस के मुताबिक, राहुल की वजह से ही वैशाली ने अपनी जिंदगी खत्म की है। वैशाली की जल्द शादी होने वाली थी। इस दौरान राहुल एक्ट्रेस को परेशान कर रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वैशाली के दोस्त के मुताबिक, वे दिसंबर में शादी करने वाली थीं।

2015  से की थी एक्टिंग करियर की शुरुआत

ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी करियर की शुरुआत वैशाली टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं. वैशाली कई पॉपुलर शोज में काम कर चुकी थीं. वैशाली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2015 में टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी. इस शो में उन्होंने संजना का रोल प्ले किया था. इसके बाद वैशाली ‘ये है आशिकी’ शो में भी नजर आई थीं. वैशाली ‘ससुराल सिमर का’ शो में अपने किरदार अंजलि भारद्वाज के लिए जानी जाती थीं. ‘ससुराल सिमर का’ शो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. वैशाली ने इसके अलावा ‘सुपर सिस्टर’, ‘मनमोहिनी सीजन 2’ में भी शानदार काम किया था. वैशाली को आखिरी बार टीवी शो ‘रक्षाबंधन’ में देखा गया था.

ये भी पढ़ें – ये रिश्ता क्या कहलाता है की मशहूर एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने की खुदकुशी