India News (इंडिया न्यूज़), Vande Bharat Express: उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस आज (सोमवार) को डिरेल (Train Derail) कराने की कोशिश की गई। हालांकि लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया।दरअसल, उदयपुर से जयपुर चलने वाली वंदे भारत के पटरी पर आज सुबह भीलवाड़ा के पास कुछ बदमाशों ने रेलवे ट्रेक पर पत्थर तथा लोहे की कड़ियां रख दिए थें। यह घटना भीलवाड़ा से करीब 40 किलोमीटर पहले सोनियाणा एवं गंगरार रेलवे स्टेशन के बीच का बताया जा रहा है।
- पटरी पर लोहा और पत्थर बिछा
- 8 दिन पहले पत्थर मारकर ट्रेन का खिड़की तोड़ा
क्या है पूरा मामला ( Vande Bharat Express)
इस मामले में जुटी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ बादमाशों ने रेलवे ट्रैक पर कुछ- कुछ दूरी पर पत्थर बिछाए रखे हुए थें। जिसकी बड़ी रेल दुर्घटना होने की संभावना थी। लेकिन पायलट की सूझबूझ से घटना टल गया। बता दें कि वंदे भारत अपने निर्धारित समय पर सुबह 7.50 बजे उदयपुर से रवाना होकर चित्तौड़गढ़ पहुंची थी।
जिसके बाद लगभग 9.30 बजे भीलवाड़ा के लिए निकली। तभी बीच रास्ते में लोको पायलट को पटरियों पर कुछ गड़बड़ी होने की आशंका हुई। तभी पायलट ने ट्रेन को बीच रास्ते रोक दिया। जब पायलट ने ट्रेन से उतरकर देखा तो करीब 50 फीट की पटरी पर पत्थर पड़े थें। जिसकी सूचना पायलट ने रेलवे के अधिकारियों को दी।
8 दिन में दूसरी घटना
बता दें कि इस रास्ते पर चलने वाली ट्रेन के साथ ये दूसरी घटना है। इससे 8 दिन पहले भीलवाड़ा जिले के गंगरार के मेवाड़ कॉलेज के पास एक लड़के द्वारा पत्थर मारकर ट्रेन का खिड़की तोड़ दिया गया था। तब इसपर कोई गंभीर कार्रवाई नहीं की गई थी।
Also Read:
- बिहारियों को मिलेगा बढ़ावा या फिर हो रहा कोई नया छलावा? जानें बिहार जातीय जनगणना रिपोर्ट में क्या है खास
- कांग्रेस सरकार की विदाई का काउंटडाउन शुरू, राजस्थान में पीएम मोदी ने भरी जीत की हुंकार