India News (इंडिया न्यूज़), Har Ghar Tiranga Campaign, नई दिल्ली: दिल्ली में सांसदों की ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली को आज शुक्रवार को हरी झंडी दिखाएंगे। बीते दिन गुरुवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को हरी झंडी दिखाएंगे। गुरुवार को मंत्रालय ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जाएगा।
रैली को हरी झंडी दिखाएंगे उपराष्ट्रपति धनखड़
संस्कृति मंत्रालय ने कहा, 11 अगस्त की सुबह अभियान की व्यापक पहुंच तथा उच्च जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रगति मैदान में दिल्ली के सांसदों तथा मंत्रियों के साथ एक तिरंगा बाइक रैली आयोजित होगी। एक बयान में मंत्रालय ने बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करें। इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी भी मौजूद रहेंगे।
ध्यानचंद स्टेडियम में समाप्त होगी रैली
बयान के अनुसार, रैली को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद यह बाइक रैली इंडिया गेट गोल चक्कर पर पहुंचेगी। जिसके बाद इंडिया गेट परिसर के चारों तरफ एक घेरे में घूमेगी। जिसके बाद कर्तव्य पथ को पार करेगी। इसके साथ ही मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में जाकर यह रैली समाप्त होगी।
Also Read:
- कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर माहौल खराब करने की फिराक में हैं आतंकी, 24 घंटे में कई लोग गिरफ्तार
- आज ज्ञानवापी में पूजन की मांग पर कोर्ट में सुनवाई, आम लोग भी बन सकते हैं पक्षकार