India News (इंडिया न्यूज), Victim Family Reaction On RG Kar Case Verdit: कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत में फाइनली कोर्ट का फैसला आ गया है। केस में दोषी पाए जाने के बाद आज संजय रॉय (Sanjay Roy) को सजा सुना दी गई है। संजय को सियालदह की अदालत ने आजीवन कारवास की सजा सुनाई है। इस सजा पर खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने असंतुष्टी जताई है और अब कोर्ट के फैसले पर पीड़िता के परिवार का पहला रिएक्शन भी आ गया है। उन्होंने 17 लाख रुपए के मुआवजे को ठोकर मारते हुए बड़ी बात कह डाली है।

हाईकोर्ट जाएंगे मां-बाप?

अदालत के फैसले पर पीड़िता के परिवार ने मुआवजा को ठोकर मार दी है और कहा है कि ‘हमे मुआवजा नहीं न्याय चाहिए’। डॉक्टर बेटी खोने वाले पिता ने साफ कह दिया है कि वो इस सजा से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ‘इस जघन्य कांड की जांच आधी-अधूरी है और इस अपराध में शमिल गई दोषियों को बचाने का काम किया गया है’। परिवार ने केस लेकर हाईकोर्ट जाने की बात भी कही है। पीड़िता की मां ने जज के उस कमेंट पर हैरानी जताई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘ये दुर्लभतम से दुर्लभतम केस नहीं है’।

‘हम तो फांसी चाहते थे लेकिन…’ RG Kar Case में कोर्ट के फैसले पर चीख पड़ीं CM मामता, सबके सामने जज को सुनाई खरी खोटी

कोर्ट में क्या-क्या हुआ?

बता दें कि 9 अगस्त को अस्पताल के अंदर महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध मामले में संजय रॉय को सियालदह के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास की अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। दोषी को मृत्युदंड नहीं देने के पीछे जज का कहना है कि ये ‘रेयरेस्ट ऑफ द रेयर’ की श्रेणी में नहीं आता है। इसके अलावा जज ने राज्य सरकार को डॉक्टर के परिवार को 17 लाख रुपये मुआवजा के तौर पर देने के आदेश भी जारी किया है।

कोलकाता रेप मर्डर केस के आरोपी संजय रॉय को हुई उम्र कैद की सजा, CBI ने मांगी थी डेथ पेनल्टी