India News (इंडिया न्यूज), Pakistani Minister On Pulwama Attack : आज के ही दिन 14 फरवरी, 2019 को आतंकियों ने देश को बड़ी चोट दी, जिसे आज तक देशवासी भूल नहीं पाए हैं। 6 साल पहले हुए इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 जवान शहीद गए थे। बाद में पता चला कि इस आतंकी हमले के पीछे जैश आतंकी संगठन का हाथ था। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के ठीक 12 दिन बाद भारत ने 25 फरवरी की देर रात पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की। इस हमले में सेना ने करीब 300 पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। बड़ी-बड़ी बात करने वाले पाकिस्तान को इस कार्रवाई की भनक तक नहीं लगी। इस हमले को बालाकोट एयर स्ट्राइक नाम दिया गया।

अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के एक मिनिस्टर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शख्स ने बड़ा बयान देते हुए गर्व के साथ बताया कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है।

एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान CISF को लैपटॉप से मिला कुछ ऐसा, सच सामने आने के बाद दिल्ली से मुंबई तक मचा गया हड़कंप

‘घूस के मारा हिंदूस्तान को’

वीडियो देखने पर ऐसा लग रहा है कि ये शख्स पाकिस्तान की सदन में मौजूद है और वहां पर खड़े होकर बयान दे रहा है। अपने बयान में पाकिस्तान मिनिस्टर कहता है कि, ‘हमने हिंदूस्तान को घूस के मारा है और पूलवामा में जो हमारी कामयाबी है, वो इस कौम की कामयाबी है’। वीडियो में जो शख्स बोल रहा है वो और कोई नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी है।

फिलहाल ये पता नहीं लग सका है कि ये वायरल वीडियो किस तारीख का है। इंडिया न्यूज इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। Instagram पर इस वीडियो को @thebharatpost अकाउंट की तरफ से पोस्ट किया गया है।

सर्जिकल स्ट्राइक और विंग कमांडर अभिनंदन

पुलवामा हमले का बदला लेते हुए भारत ने ठीक 12 दिन बाद भारत ने 25 फरवरी की देर रात पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। इसमें 300 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए थे। इस ऑपरेशन के दौरान भारत के मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान ने पाकिस्तान के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को भी मार गिराया। इस हमले में बालाकोट एयरस्ट्राइक में भारत का मिग-21 लड़ाकू विमान क्षतिग्रस्त होकर पाकिस्तान में गिर गया और उसमें मौजूद विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया। हालांकि, 1 मार्च 2019 को पाकिस्तान ने अभिनंदन वर्धमान को रिहा कर दिया और भारत सरकार ने अभिनंदन वर्धमान को ‘वीर चक्र’ से सम्मानित किया।

जब पाकिस्तान के आसमान में खतरे से घिरे थे PM Modi…हवा में कैसे हुई उनकी सिक्योरिटी? जानकर चौड़ी हो जाएगी छाती