India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terrorists Viral Video: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ है उसे किसी भी कीमत पर भुलाया नहीं जा सकता। कश्मीर की खूबसूरत वादियों में अपने परिवार के साथ मौज-मस्ती कर रहे मासूम भारतीयों, जिनके पास न तो कोई हथियार था और न ही किसी को नुकसान पहुंचाने का इरादा, को पाकिस्तानी आतंकियों ने गोली मार दी। लोगों को मारने से पहले उनका धर्म पूछा गया। इसके बाद उन्हें मार दिया गया।

इस हमले के बाद देश में गुस्से का माहौल है। हर कोई आरोपियों को फांसी पर लटकते देखना चाहता है। इन आतंकियों का स्केच जारी किया गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया। बताया जा रहा है कि इसमें दिख रहे लोग वही आतंकी हैं, जिन्होंने पहलगाम में पर्यटकों की हत्या की थी। वीडियो एक कार के अंदर बनाया गया है, जिसमें ये लोग उर्दू में अपनी खुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं।

स्केच से मैच कर रहा है चेहरा

इंडिया न्यूज़  इस वीडियो के वायरल होने की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन सोशल मीडिया पर यह काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहे लोगों के चेहरे आतंकियों द्वारा जारी किए गए स्केच से काफी मिलते-जुलते हैं। वीडियो में युवा जिहाद का जश्न मनाते नजर आ रहे थे। उनकी हंसी देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे उन्होंने कोई बड़ा काम कर दिया हो। उनकी बेशर्म हंसी देखकर भारतीय क्रोधित हो जाएंगे।

‘याद नहीं, हमने अभिनंदन के साथ क्या किया था!’ पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने दी भारत को दी गीदड़ धमकी, कहा- ‘हमला किया तो हम भी…’

गुस्से में भारतीय जनता

इस हमले के बाद भारत ने वीजा पर आए पाकिस्तानियों को अगले दो दिनों में देश छोड़ने को कहा है। इसके अलावा पाकिस्तान के साथ की जा रही कई संधियों को भी रद्द कर दिया गया है। यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने भारत की पीठ में छुरा घोंपा हो। इससे पहले भी पाकिस्तान कई बार भारत को धोखा दे चुका है। लेकिन पहलगाम हमले के बाद अब भारतीयों ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मरने वाले पर्यटकों के परिजनों ने भी जल्द से जल्द न्याय की मांग की है।

पीएम मोदी का एक्शन शुरू, भारत में मौजूद पाकिस्तानियों का वीजा सरकार ने किया रद्द, देश छोड़ने के लिए 48 घंटों का दिया गया समय