India News (इंडिया न्यूज),Vidisha News: विदिशा में हजारों लोगों के साथ चिटफंड कंपनी की ठगी का मामला निकलकर सामने आया है। बेतवांचल इंडिया निधि लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी निवेशकों का लगभग 10 करोड़ लेकर भाग गई। कंपनी के फरार होने की खबर सुनकर निवेशकों में चारो तरफ हड़कंप मच गया। लोग चिटफंड कंपनी के दफ्तर गए। दफ्तर पर ताले लटके हुए मिले। कंपनी के संचालकों का नंबर भी स्विच ऑफ मिला। खबर फैलने के साथ लोगों की भीड़ जमा हो गयी है।
ज्यादा मुनाफे का लालच देते थे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोगों ने सिविल लाइंस थाने और पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर अधिकारियों को अपना दुखड़ा सुनाया। उन्होंने अधिकारियों से निवेश की रकम दिलाने की बड़ी मांग की। बड़ी संख्या में आई शिकायतों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रोहित केसवानी ने विशेष जांच दल का गठन कर दिया है। अफरा तफरी का फायदा उठाते हुए कंपनी का एक संचालक सुबह दफ्तर गया। संचालक सामान निकालने और सबूत मिटाने की नियत से आया था। लोगों को संचालक के आने की भनक लग गई. उन्होंने पुलिस को जानकारी दे दी. पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए संचालक को हिरासत में लेकर कर दफ्तर को सील कर दिया है। चिटफंड कंपनी के एजेंट लोगों को अधिक मुनाफे का लालच देते थे।
80 हजार रुपये का निवेश किया था
आपको बता दें कि हजारों लोगों ने मेहनत की कमाई चिटफंड कंपनी में निवेश कर दी। चिटफंड कंपनी के एजेंट रायसेन जिले तक फैल गये। भोले भाले लोगों को सपने दिखाकर गाढ़ी कमाई कंपनी के खाते में जमा कराते थे। एजेंट के निशाने पर अधिकतर छोटे दुकानदार होते थे। कियोस्क चलाने वाले अनिकेत लोधी ने कहा कि बेतवांचल इंडिया निधि लिमिटेड चिटफंड कंपनी में 80 हजार रुपये का निवेश किया था। कंपनी में हजारों लोगों ने करोड़ों रुपये जमा करवा कर रखे हैं।
Diwali 2024: बस ड्राइवर्स को त्योहार से पहले बड़ी खुशखबरी, वर्दी के लिए खाते में आएंगे पैसे