India News (इंडिया न्यूज़), Vidya Balan Struggle: विद्या बालन का नाम आज भी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में बेशुमार है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए विद्या ने कई रिजेक्शन भी झेले हैं।

अपने बेहतरीन एक्टिंग के साथ दर्शकों का दिल जीतने वाली विद्या बालन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने अपनी हर फिल्म में लीक से हटकर किरदार निभाया है औऱ साबित किया है कि टेलैंट हो तो सफलता आपके कदम जरूर चुमेगी। लेकिन बता दें कि इस बात को बहुत कम ही लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस इस सफलता से पहले अपनी कई राते अंधेरे में गुजारी है। इसका खुलासा एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म मिशन मंगल के प्रमोशन के समय किया था।

विद्या बालन ने अपने स्ट्रगल के दौर को याद करते हुए बताया कि, मुझे फिल्मों में काम पाने के लिए बहुत सारी परेशानियां झेलनी पड़ी थी। मैंने सफलता से पहले लगातार तीन साल तक सिर्फ रिजेक्शन ही देखा था।

विद्या ने बताया कि, “उनकी लाइफ में एक दौर ऐसा भी आया था। जब काम न मिलने की वजह से वो पूरी रात सिसक-सिसक कर रोती रहती थीं। लेकिन उन्होंने कभी अपने हिम्मत को नहीं हारा और हर सुबह का स्माइल के साथ सामना किया।

जानकारी के लिए बता दें कि, विद्या ने अपना करियर साल 1995 में आए टीवी शो ‘हम पांच’ से शुरू किया था। इस शो में उन्हें एक छोटे पर्दे पर खूब शोहरत मिली थी। लेकिन बड़े पर्दे पर एक्ट्रेस को साल 2005 में आई फिल्म ‘परिणीता’ से मिली थी।

फिर इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने करियर में ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘हे बेबी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। फिर करियर के टॉप पर एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी कर ली थी।

वहीं विद्या बालन को आखिरी बार फिल्म ‘जलसा’ में देखा गया था। बहुत जल्द ही एक्ट्रेस कई बड़े प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा बनने वाली हैं।

Read Also: