India News (इंडिया न्यूज़), Vidya Balan Struggle: विद्या बालन का नाम आज भी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में बेशुमार है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए विद्या ने कई रिजेक्शन भी झेले हैं।
अपने बेहतरीन एक्टिंग के साथ दर्शकों का दिल जीतने वाली विद्या बालन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने अपनी हर फिल्म में लीक से हटकर किरदार निभाया है औऱ साबित किया है कि टेलैंट हो तो सफलता आपके कदम जरूर चुमेगी। लेकिन बता दें कि इस बात को बहुत कम ही लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस इस सफलता से पहले अपनी कई राते अंधेरे में गुजारी है। इसका खुलासा एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म मिशन मंगल के प्रमोशन के समय किया था।
फिर इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने करियर में ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘हे बेबी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। फिर करियर के टॉप पर एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी कर ली थी।
Read Also:
- Karachi to Noida Trailer: ‘कराची टू नोएडा’ का ट्रेलर जारी, रॉ एजेंट के रोल में दिखीं सीमा हैदर (indianews.in)
- Satranga First Look: ‘सतरंगा’ गाने का फर्स्ट लुक जारी, करवा चौथ की रस्में निभाते दिखे रणबीर और रश्मिका (indianews.in)