India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान से दहशतगर्दों ने धर्म पुछकर 26 निर्दोष भारतीयों की बेरहमी से हत्या कर दी। मारे गए लोगों में हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले नेवी अफसर विनय नरवाल भी हैं, जिन्हें आतंकियों ने निशाना बनाया। इस खबर के सामने आने के बाद उनका पूरे परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। याद दिला दें कि पहलगाम में हुए नरसंहार में आतंकियों ने हिंदुओं को अपना निशाना बनाया था।
वहां मौजूद सभी से कलमा पढ़ने को कहा गया था, जिसने कलमा नहीं पढ़ा, आतंकियों ने उसे गोली मार दी। इस घटना के बाद से ही देश में आतंकियों के धर्म को लेकर बहस छिड़ गई है। कोई कह रहा है कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता है, तो कोई कह रहा है कि अगर उनका कोई धर्म नहीं होता तो मरने के बाद उन्हें दफ्न क्यों किया जाता है। अब इसी कड़ी में विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने मडिया से बात करते हुए कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है।
‘आतंकवाद की वजह से आज मेरा बेटा नहीं’
नेवी अफसर के पिता राजेश नरवाल ने कहा कि हमले से एक हफ़्ते पहले ही विनय की शादी हुई थी। आतंकवाद की वजह से आज मेरा बेटा मेरे पास नहीं है। अगर मेरे बेटे को हमले के बारे में थोड़ी भी जानकारी होती या उसे आतंकवादियों से लड़ने के लिए थोड़ा भी समय मिलता तो वह सबको मार सकता था। उसमें इतनी क्षमता थी। वह एक प्रशिक्षित सैनिक था। वह अपनी जान भले ही न बचा पाता, लेकिन वह दूसरों की जान बचा सकता था। वह हथियार चलाना जानता था। उसमें इतनी ताकत थी कि वह उनसे लड़ सकता था।
नरवाल फैमिली का फौज से है पुराना नाता
पिता राजेश नरवाल ने आगे बताया कि, उनका परिवार फौजियों का है। उनके फैमिली में सिर्फ उनका बेटा ही नहीं, बल्कि उनके पिता, दादा जी, ताऊ और चचेरे भाई का भी सेना से नाता रहा है। उन्होंने कहा कि विनय के नाना घर के लोग भी सेना में जवान रहे चुके हैं। उनके पर नाना आजाद हिंद फौज में थे। वहीं राजेश नरवाल के दादा जी खुद सेकंड वर्ल्ड वॉर की लड़ाई में लड़ चुके हैं।
वैसे बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से ही भारत सरकार पाकिस्तान पर लगातार एक्शन ले रही है। सिंधु जल समझौते रद्द कर पड़ोसी देश को बड़ा झटका दिया है। इससे पाकिस्तान में पानी की किल्लत होने वाली है। वहीं हाल ही में भारत ने पाकिस्तान से किसी भी तरह के आयात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया और अपना एयर स्पेस और पोर्ट भी बंद कर दिए है।