India News (इंडिया न्यूज),violent protests in Bengal: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर में वक्फ संशोधन अधिनियम को वापस लेने की मांग को लेकर चल रहा प्रदर्शन मंगलवार को अचानक हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने हिंसा का सहारा लिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 को जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस के साथ हाथापाई हुई और दो पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया।

‘मैं ऑफिसर…’ शाहरुख-सलमान के घर पड़ा छापा तो क्या करेंगे आप? ‘रेड 2’ के ट्रेलर लॉन्च में अजय देवगन से पूछा ऐसा सवाल, जवाब सुन नहीं रोक पाओगे हंसी

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया

वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जंगीपुर में रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के उमरपुर-बनीपुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 पर जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारी पुलिस से उलझ गए। उन्होंने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी और देखते ही देखते उग्र भीड़ ने पुलिस वाहन में तोड़फोड़ शुरू कर दी। साथ ही दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। दरअसल, प्रदर्शनकारी वक्फ बिल के खिलाफ अपना विरोध जता रहे थे और उनकी मांग थी कि इसे तुरंत वापस लिया जाए। जब ​​पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश की तो गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंके और सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी।

पुलिस की गोली से एक व्यक्ति घायल

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ी। वहीं, आरोप है कि पुलिस ने गोलियां भी चलाईं। बताया गया है कि पुलिस की गोली से एक व्यक्ति घायल हो गया। पूरी घटना को लेकर इलाके में काफी तनाव है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Delhi Metro में सारी हद पार! अंडे से साथ चली दारू! Video देख लोगों के उड़े होश