India News(इंडिया न्यूज),Viral Khabar:जरा सोचिए, किसी की शादी होने वाली है। जोरों-शोरों से सारी तैयारियां हो रही है। मेहमान आ चुके हैं सारी रस्में भी धूम-धाम से हो चुकी हैं। बारात भी पहुंच चुकी है। लेकिन ऐन मौके पर मंडप में दूल्हा शादी से इंकार कर देता है। जी हां ये घटना यूपी के अमरोहा में घटित हुई है। जहां दूल्हा घोड़े पर बैठकर दुल्हन को लेने तो जाता है लेकिन लेकर नहीं आता जिसके बाद शादी के घर में मातम जैसा माहौल पसर जाता है।
- आया एक अनजान कॉल
- अंजान युवक ने भेजी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें
- पुलिस की हुई एंट्री
आया एक अनजान कॉल
दरअसल हुआ कुछ यूं कि जयमाला हो चुका था। शुरुआती सारी रस्में पूरी हो चुकी थी। दूल्हा-दुल्हन मंडप पर बैठ चुके थे, मंत्रोच्चारण चल रहा था तभी अचानक दूल्हे के मोबाइल पर एक फोन आता है। ये कॉल गॉव के ही एक युवक द्वारा किया जाता है। युवक फोन करके दूल्हे से बोलता है कि whatsapp चेक करो। जिसके बाद वो whatsapp खोलता है और मैसेज देखने के बाद उसे दिन में ही तारे नज़र आने लगते हैं।
अंजान युवक ने भेजी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें
दरअसल उस मैसेज में युवक दुल्हन की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भेजता है। जिसके बाद दूल्हा मंडप पर ही शादी करने से इंकार कर देता है। शादी में मौजूद लोग और रिश्तेदार जब दूल्हे से ऐसा करने की वजह पूछते हैं तो वो उनसे सब साफ-साफ बता देता है। जिसके बाद बिचौलियों द्वारा दूल्हे को मनाने की कवायद शुरू हो जाती है। लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी दूल्हा शादी के लिए तैयार नहीं होता और मंडप से ही बारात वापस लौट जाती है।
पुलिस की हुई एंट्री
इस घटना के बाद दुल्हन के पिता युवक की शिकायत करने थाने पहुंचे और युवक पर आपत्तिजनक तस्वीरें साझा करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी हो जाएगी।