Viral News: क्या आपने कभी ये सुना है कि 11 साल की बच्ची ने अपने काम काज से रिटायरमेंट लिया है? और वो भी तब जब वह महीने का 1 करोड़ रुपये कमाती हो। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की एक 11 साल की बच्ची जिसका नाम पिक्सी कर्टिस बताया जा रहा है उसने अपना करोड़ों का बिजनेज छोड़कर रिटायरनमेंट ले लिया है।
मर्सडीज कार में करती हैं सफर
जानकारी के लिए बता दें कि पिक्सी ऑस्ट्रेलिया के मशहूर पब्लिक रिलेशन गुरु रॉक्सी जैसेंको की बेटी हैं। पिक्सी पेशे से एक एंटरप्रेन्योर हैं। उन्होंने मात्र 11 साल की उम्र में ही अपना करोंड़ों का बिजनेस खड़ा लिया है और आज वह मर्सडीज कार में सफर करती हैं। यही नहीं पिक्सी के पास एक शानदार बंगला भी है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
किस चीज का बिजनेस करती थी पिक्सी
दरअसल, पिक्सी ने बहुत कम उम्र में ही अपने पिता का बिजनेस संभलना शुरू कर दिया था। जिसके बाद पिक्सी ने अपना खुद का ऑनलाइन टॉय स्टोर ओपन कर लिया। आपको शायद से याद हो कि आज से तीन साल पहले मार्केट में एक फिजेट स्पिनर नाम का खिलौना आया था, जो बच्चों को काफी पसंद भी आया था। बताया जाता है कि इस स्पिनर को पिक्सी ने ही मार्केट में उतारा था और इस स्पिनर की बदौलत ही पिक्सी हर महीने एक करोड़ों में कमाई करती थीं।
पिक्सी ने क्यों लिया रिटायरमेंट?
हालांकि, अब खबर आई है कि पिक्सी ने अपने बिजनेस से रिटायरमेंट ले चुकी हैं। वो अब अपनी पढ़ाई को पूरा करना चाहती हैं, जो बिजनेस करने के कारण बीच में ही छूट गई थी। इस संबंध में पिक्सी की मां का कहना है कि बिजनेस करने के लिए पूरी उम्र पड़ी है, इसलिए पिक्सी को अभी अपनी पढ़ाई ध्यान देना चाहिए और अपना बचपन भी पूरी तरह से एंजॉय करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: नोकिया ने अपने व्यवसाय में किया बड़ा बदलाव, 60 साल बाद बदला लोगो