India News(इंडिया न्यूज), Viral Video: दिल्ली से एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया है जिसने आस-पास के इलाके के लोगों को हैरान कर दिया है। बता दें कि एक बिल्डर ने नाबालिग लड़की के साथ विवाद करता-करता कुछ ऐसा कर जाता है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें आप देख सकेंगे कि एक बिल्डर एक नाबालिग लड़की से विवाद कर रहा है फिर उसे तमाचा मारता है जिसकी वजह से वो नीचे गिर जाती है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं वायरल वीडियो की पूरी जानकारी।
एक्स गर्लफ्रेंड Katrina-Deepika के पतियों के लिए ये क्या बोल गए Ranbir Kapoor, जानकर हो जाएंगे हैरान
वायरल वीडियो
दिल्ली में फिर एक बार ऐसी घटना सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर ली है। बता दें कि दिल्ली के किराड़ी इलाके से नाबालिग लड़की को छत से फेंकने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में आप देख सकेंगे कि नाबालिग लड़की बिल्डर से झगड़ा करती नजर आ रही है। इसी दौरान बिल्डर ने लड़की को थप्पड़ मार दिया और वो ऊंचाई से गिर गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
Petrol-Diesel Price Today: रविवार को जारी हुआ कच्चे तेल की ताजा कीमत, जानें रेट
बिल्डर ने नाबालिग को मारा तमाचा
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो 25 जुलाई का है। इस मामले में आरोपी बिल्डर के खिलाफ अमन विहार थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी बिल्डर को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दरअसल, ये झगड़ा प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हो रहा था। इसमें नाबालिग लड़की बिल्डर से झगड़ा करती नजर आ रही है। विवाद इस कदर आगे बढ़ा कि लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई।