India News (इंडिया न्यूज),Operation Sindoor : पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का ऑपरेशन सिंदूर जारी है। बीती रात पाकिस्तान ने भारत के 11 शहरों पर हमला किया, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। भारतीय सेना ने 50 से ज्यादा ड्रोन मार गिराए, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए मुजफ्फराबाद के अलावा लाहौर, इस्लामाबाद, कराची, पेशावर और सियालकोट समेत उसके कई बड़े शहरों को निशाना बनाया। भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। सेना की छावनियों में भी दहशत का माहौल है। चल रहे तनाव के कारण सेना के कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है। घर आये युवा वापस तैयारी में लगे हुए हैं। एक बार देश के वीर जवानों को भारत की जरूरत है। इसी बीच कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसे देख आप भावुक हो सकते हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मां छुट्टी आए फ़ौजी बेटे को विजय तिलक लगाकर विदा कर रही है। मां के इस विशालकाय कलेजा और साहस को देखकर हर कोई हैरान है।
फौजी की ये बात सुन आँखों से आएंगे आंसू
वहीँ भारत के एक जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जवान ने कुछ ऐसा कहा जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल एक रिपोर्टर यहाँ एक जवान से बात कर रहा है। इस दौरान जवान कहता है कि अभी युद्ध का आगाज हो चुका है। हम लोग आए हुए थे 45 दिन की छुट्टियों पर अब वहां से बुलावा आ चुका है कि वापस आ जाओ। आगे जवान ने कहा हम कल यहाँ से रवाना हो जाएंगे घर जाने का भी टाइम नहीं है। इसके बाद फौजी ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर आपकी आँखें भी भर आएंगी, फौजी कहता है हम वापस दुबारा मिले या नहीं मिले इस बात की कोई गारंटी नहीं है। लेकिन इंडिया का कुछ नहीं बिगड़ेगा इस बात की गारंटी है।
वहीँ फिर फौजी ने जोश भरी आवाज से कुछ ऐसा कहा जो सच में बेमिसाल था। फौजी कहता है कि, अगर आप सुनों कि भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो आप समझ जाना की हम लाहौर में ही हैं,वहीँ रिपोर्टर पूछता है कि आप कह रहे हैं कि अगली आइस क्रीम अब लाहौर में खाएंगे आप? इस पर फौजी कहता है कि वहीँ पर जूस पिएंगे।
देश सबसे पहले है-फौजी
वहीं एक और फौजी का वीडियो वायरल हो रहा है जो कहता है कि मै लेह आया था 15 दिन की छुट्टी लेकर लेकिन यूनिट से फोन आया कि छुट्टी कैंसिल हो गई तो अब जाना होगा क्योंकि देश सबसे पहले है।