India News (इंडिया न्यूज़), Virat Kohli: आरसीबी की टीम अभी तक एक भी बार आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। लेकिन आरसीबी के पास विराट कोहली के रूप में ऐसा सुपरस्टार बल्लेबाज है, जो किसी भी मुश्किल परिस्थिति में टीम को मैच जिता सकता है। आरसीबी की ओर से खेलते हुए कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जोरदार बल्लेबाजी की और शतक जड़ा है। उन्होंने 113 रन बनाए, इसके साथ ही आरसीबी की टीम एक खास मामले में नंबर 1 पर पहुंच गई है।
RCB ने रचा इतिहास
बता दें कि, आईपीएल के इतिहास में आरसीबी ने 18 शतक लगाए हैं। इसके साथ ही आरसीबी टी20 क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीम बन गई है। आरसीबी ने टीम इंडिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया अब तक 17 शतक लगा चुकी है। पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें 14-14 शतकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीम-
- आरसीबी- 18 शतक
- भारतीय टीम- 17 शतक
- पंजाब किंग्स- 14 शतक
- राजस्थान रॉयल्स- 14 शतक
- समरसेट- 13 शतक
आरसीबी ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली ने कमाल का प्रदर्शन किया। उनकी वजह से ही आरसीबी की टीम बड़े स्कोर तक पहुंच पाई है। आरसीबी के लिए कोहली ने सबसे ज्यादा 113 रन बनाए हैं। वहीं फाफ डु प्लेसिस ने 44 रन बनाए हैं। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज डबल एंड तक नहीं पहुंच सका। सौरव चौहान ने 9 रन और कैमरून ग्रीन ने 3 रन बनाए। कोहली के शतक की बदौलत ही आरसीबी की टीम 183 रन बनाने में सफल रही। राजस्थान रॉयल्स के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक जड़कर टी20 क्रिकेट में बड़ा कमाल किया है। वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 9 शतक लगाए हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 22 शतक लगाए हैं. दूसरे नंबर पर बाबर आजम हैं। उन्होंने 11 शतक लगाए हैं।