India News (इंडिया न्यूज), Vivo Money Laundering: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में चीनी नागरिक भी शामिल है। ईडी ने पिछले साल फरवरी में इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी। ईडी का आरोप है कि Vivo ने भारत में टैक्स से बचने के लिए 62,476 करोड़ रुपये को चीन में ट्रांसफर किया था।

  • Vivo पर भारतीय टैक्स बचाने का आरोप
  • गिरफ्तार लोगों में चीन नागरिक भी शामिल

चार आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि गिरफ्तार हुए लोगों में चीनी नागरिक के अलावा लावा मोबाइल कंपनी के एमडी हरि ओम राय, एक चार्टर्ड अकाउंटेंट नितिन गर्ग और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। मिली जानकरी के मुताबिक चारों को ‘प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट’ (PMLA) के प्रावधानों के तहत कस्डी में लिया गया है। ईडी ने पिछले साल जुलाई में वीवो कंपनी और उसमें शामिल लोगों के यहां छापा मारा था। ईडी के अनुसार एक बड़े मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जिसमें चीन के नागरिकों के साथ-साथ कई भारतीय कंपनियां शामिल हैं।

2020 से ईडी की नज़र

जानकारी के मुताबिक साल 2020 में भारत ने चीनी कंपनियों के खिलाफ जांच शुरु किया था। जिसमें भारत ने टिकटॉक समेत 200 से अधिक मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया था। जानकारी के मुताबिक, ईडी ने 9 अक्टूबर को इन आरोपियों के यहां छापा मारा था। जिस दौरान 10 लाख रुपये से ज्यादा का कैश भी जब्त किया गया था। गिरफ्तार लोगों में चीन का नागरिक शामिल है। जिसका नाम गुआंगवेन क्यांग उर्फ एंड्रयू कुआंग है।

Also Read: