India News (इंडिया न्यूज), Vladimir Putin And PM Modi Talk Over Phone: 26 मासूमों के खून देखकर भारत के हर नागरिक में गुस्सा है। भारत की तरफ से आतंकवादी पालने वाले पाकिस्तान को जवाब देने की तैयारी चल रही है। भारत का प्रकोप देखकर पाकिस्तान जहां एक तरफ हर देश के पास मदद मांगने जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ भारत को सपोर्ट देने के लिए ताकतवर देश खुद ही आगे आ रहे हैं। ट्रंप के बाद अब पीएम मोदी को उनके जिगरी दोस्त और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी फोन घुमा दिया है। उन्होंने दुनिया के सामने भारत का साथ देते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है।
Pakistan का कटोरा कैसे रहा खाली?
पहलगाम में जब हिंदुओं को धर्म पूछ-पूछ कर आतंकियों ने हैवानियत की थी, तब ही पाकिस्तान को अपना विनाश नजर आ गया था। ऐसे में पाकिस्तान के मंत्री कई देशों से मदद मांगने पहुंच गए थे। रूस के सामने भी पाकिस्तानियों ने हाथ फैलाए लेकिन आज 5 मई को पुतिन ने जो किया वो शहबाज शरीफ के लिए किसी इंटरनेशनल बेइज्जती से कम नहीं है। कटोरा लेकर मदद मांगने पहुंचे पाकिस्तान को इग्नोर करते हुए पुतिन ने आज पीएम मोदी को कॉल लगा दिया और फोन पर ‘भारत को फुल सपोर्ट’ भी दे डाला।
PM Modi के साथ Putin की हुई क्या बात?
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि रूसी राष्ट्रपति ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाने की बात कही है। उन्होंने हमले के करीब दो हफ्ते बाद कॉल करते हुए साफ कर दिया है वो पूरी तरह से भारत के साथ खड़े हैं। पीएम मोदी ने पुतिन को विजय दिवस की 80वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं दीं और उन्हें वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया, जो इसी साल के आखिर में आयोजित होने वाला है।