India News (इंडिया न्यूज) Waqf Amendment Bill 2024: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश हो गया है और इस दौरान कांग्रेस ने सदन में जमकर हंगामा किया. इस बीच वक्फ बिल पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने ‘सगत-ए-मोदी’ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान हमें सहिष्णुता की याद दिलाता है और ये बाबा साहब का संविधान है, इसे कमजोर मत करो।

सौगत-ए-मोदी को लेकर बीजेपी पर हमला बोला

वक्फ बिल पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद भावुक हो गए और कहा कि हमें अभी सौगत-ए-मोदी मिला है, हमें सौगत-ए-मोदी में ईद की सेवइयां नहीं चाहिए, हमें सौगत-ए-मोदी में शिक्षा, रोजगार और प्यार दो। सौगत-ए-मोदी में ये कानून दो, सीने पर लगने वाली ये गोलियां बंद करो।

इसके साथ ही कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने सामाजिक समानता की बात की थी. लोकसभा में बोलते हुए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि हमारा संविधान हमें सहिष्णुता की याद दिलाता है, यह बाबा साहब का संविधान है, इसे कमजोर मत करो। उन्होंने कहा कि राजनीतिक और सामाजिक लोकतंत्र जरूरी है। वक्फ बनाने वालों को वक्फ के बारे में नहीं पता, मुसलमान वक्फ के बारे में समझते हैं और जानते हैं। इमरान मसूद ने कहा कि कई जगहों पर वक्फ की संपत्ति को सरकारी संपत्ति घोषित कर दिया गया।

यूपी में वक्फ की 78% जमीन सरकारी संपत्ति घोषित- इमरान मसूद

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि यूपी में वक्फ की 78% जमीन सरकारी संपत्ति घोषित कर दी गई और 11400 हेक्टेयर जमीन सरकारी संपत्ति घोषित कर दी गई, कई जमीनों पर सरकार ने कब्जा कर लिया। उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि हम मुसलमानों के अधिकारों की बात कर रहे हैं लेकिन मुझे कोई ऐसी संस्था बताइए जो धर्म के नाम पर हो और उसमें कोई सीमा न हो। हम उसे अपने से हटा रहे हैं लेकिन दूसरों को छूट मिलेगी, यह छूट भी अस्थायी है, आपकी नजर सभी समुदायों की जमीन और ट्रस्ट के पैसे पर है।

मिशन बुनियाद के ओरिएंटेशन और लेवल 3 एंट्रेंस एग्जामिनेशन में 400 से अधिक विद्यार्थियों ने दी परीक्षा, शिक्षामंत्री ने सरकारी स्कूलों को लेकर कही बड़ी बात