India News (इंडिया न्यूज)Waqf Amendment Bill: बुधवार (2 अप्रैल 2025) को वक्फ संशोधन विधेयक पेश होने के बाद से संसद में काफी हंगामा हुआ है। वक्फ विधेयक पर चर्चा के दौरान लोकसभा में सपा, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इस विधेयक को सरकार की विफलता करार देते हुए मोदी सरकार पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगाया, वहीं कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सरकार से हैरान करने वाली मांग की। उन्होंने कहा, ‘मैं भी रामजी का वंशज हूं, मुझे भी मंदिर ट्रस्ट में शामिल करें।’

इमरान मसूद ने वक्फ विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा, ‘वक्फ का मसौदा तैयार करने वाले अधिकतर लोग ऐसे थे जिन्हें वक्फ के बारे में जानकारी नहीं थी। वक्फ के बारे में सिर्फ मुसलमान ही समझते और जानते हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि इस विवादित स्थिति में नामित अधिकारी की बात तो लिखी गई है लेकिन यह नहीं लिखा है कि इसका इस्तेमाल कब होगा। वक्फ बोर्ड के अंदर गैर मुस्लिमों की बहुलता होगी।

क्या आप भी कचरा समझ फेंक तो नहीं देते है नींबू के छिलके? फायदे सुन रह जाएंगे दंग

काशी विश्वनाथ ट्रस्ट को लेकर उठाए सवाल

कांग्रेस सांसद ने कहा कि शर्तें सिर्फ मुसलमानों पर थोपी जा रही हैं। इमरान मसूद ने सरकार पर हमला करते हुए वाराणसी के काशी विश्वनाथ ट्रस्ट का हवाला दिया। उन्होंने कहा, ‘वक्फ बोर्ड में 22 सदस्य होंगे और उनमें से सिर्फ 10 मुस्लिम होंगे। इस तरह से वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों का बहुमत होगा। काशी विश्वनाथ ट्रस्ट को लेकर अभी नियम यह है कि डीएम पदेन अधिकारी होंगे, लेकिन अगर मौके पर डीएम मुस्लिम है तो उनके नीचे या ऊपर का कोई अन्य अधिकारी पदेन अध्यक्ष होगा।’ इमरान मसूद ने कहा कि वे बार-बार कहते हैं कि सिर्फ प्रैक्टिसिंग मुस्लिम ही अपनी संपत्ति वक्फ कर पाएंगे, लेकिन यह कौन तय करेगा, कौन यह मानक तय करेगा।

‘बाबा साहब के संविधान को कमजोर न करें’

इमरान मसूद ने कहा कि हमारा संविधान हमें सहिष्णुता की याद दिलाता है। यह बाबा साहब का संविधान है, इसे कमजोर न करें। ईद पर पीएम मोदी द्वारा दिए गए ‘मोदी गिफ्ट’ पर तंज कसते हुए इमरान मसूद ने कहा कि मोदी के तोहफे में हमें शिक्षा दे दो…

‘आपको हिंदुओं से एलर्जी, बालासाहेब आज जीवित होते तो…’ वक्फ बिल पर उद्धव सेना और शिंदे सेना आमने-सामने