India News (इंडिया न्यूज)Waqf Amendment Bill: लोकसभा में पास होने के बाद वक्फ संशोधन विधेयक को राज्यसभा में चर्चा के लिए रखा गया। इस दौरान जब बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल की बारी आई तो उन्होंने विपक्षी नेताओं पर जमकर हमला बोला। उन्होंने एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी का जिक्र करते हुए कहा कि वह कहते हैं कि वह कुरान पढ़ते हैं और मौलाना हैं। बीजेपी सांसद ने कहा कि मेरे लिए इससे बड़ी जीत कोई और नहीं हो सकती।
.राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा, ‘मैं समिति के फ़ैसलों के बारे में बात नहीं करता लेकिन इतना ज़रूर कहता हूँ कि जब मैंने इन लोगों के सामने अपने सवाल रखे तो उन्होंने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। उन्होंने सिर्फ़ इतना कहा कि वे क़ुरान पढ़ते थे, वे मौलाना हैं। खैर, मैं क़ुरान पढ़ता हूँ लेकिन आप मौलाना हैं और बचपन से ही इसे पढ़ते आ रहे हैं। अगर मैं इसे पढ़कर आपको बताऊँ कि क़ुरान में क्या लिखा है तो मार हो जाएगी मार। यह एक हिंदू की दयालुता है जो क़ुरान पढ़ने के बाद आपको बताता नहीं है।’
‘चीनी लोगों से रोमांस ना…’, टैरिफ वॉर के बीच ‘ट्रंप प्रशासन’ का अजीबोगरीब फरमान, तिलमिला उठे शी जिनपिंग!
‘वक्फ को अभयदान दी गई’
चर्चा के दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जब सरकार उनकी थी, तब उन्होंने वक्फ को सुरक्षित पनाह दी और नारा दिया कि जो जमीन सरकारी है, वो हमारी है। उत्तर प्रदेश में वक्फ की 74 फीसदी संपत्ति सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाई गई है। तेलंगाना में 50 फीसदी। उन्हें पूरी तरह से सुरक्षित पनाह मिली। 2006 में सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में 4 लाख 50 हजार संपत्ति और 6 लाख एकड़ जमीन का जिक्र था और आज 2024 में ये 8 लाख 72 हजार संपत्ति और 37 लाख 94 हजार एकड़ जमीन हो गई है। अब ये जमीन कहां से आई?’
‘मैं भी जेपीसी का सदस्य हूं और नासिर हुसैन भी’
राज्यसभा सांसद ने कहा, ‘मैं और नासिर हुसैन दोनों ही जेपीसी के सदस्य हैं। मैंने कुरान का हवाला देते हुए उनसे पूछा कि किस हदीस में लिखा है कि अगर हमने कोई संपत्ति दान नहीं की, तो आप उसका मालिकाना हक वक्फ से ले लेंगे। मेरे सवाल का जवाब उनके पास नहीं था। ये लोग मुझे मौलाना कहते थे।