India News (इंडिया न्यूज), Waqf Amendment Bill: आज राज्य सभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया गया है। इसे लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में गुस्सा है। वहीं कांग्रेस ने लोकसभा में खूब हंगामा किया है। राज्यसभा में इसके पक्ष और विपक्ष में अपने मत रखे जा रहे हैं। इसी सिलसिले में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भी इसके पक्ष में अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि विपक्ष इसके बारे में भ्रान्ति पैदा करने की कोशिश कर रहा है।

क्या बोले राज्यसभा सासंद कार्तिकेय शर्मा?

राज्यसभा सासंद कार्तिकेय शर्मा ने इसे प्रशासनिक मामला बताया। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड धर्मिक नहीं बल्कि प्रशासनिक संस्था है। विपक्ष इसे विशेष धर्म में उलझाकर इसके विषय में लोगों के बीच गलतफहमी पैदा करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने इसकी कई खामियों को गिनवाते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड की कुनीतियों और विपक्ष ने मिलकर मुसलमानों को उनके अधिकारों से वंचित रखा है। पिछड़े मुसलमान भाइयों और बहनों को उन्हीं के समाज के लोगों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोका है। प्रहार करते हुए उन्होंने अख्तर निजामी का एक शेर भी पढ़ा-


वो मुझे जहर देता तो सबकी निगाहों में आ जाता

सो ये किया कि मुझे वक्त पर दवाएं न दीं

इसे धर्म के चश्में से न देखें

उन्होंने आगे कहा कि मामला वक्फ बोर्ड की नीतियों को रेगुलेट करने और मैनेज करने का है, तो इसे धर्म के चश्में से नहीं देखना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या वक्फ वाकई में अपने प्रमुख नियमों का ईमानदारी पालन कर रहा है?  क्या वक्फ समाज के बीच अपनी विश्वसनीयता नहीं खो चुका है? क्या यह बोर्ड अपने समाज के लिए भी ईमानदारी से काम कर रहा है? बिल का समर्थन करते हुए उन्होंने विपक्ष पर भी कई सवाल उठाए।

पानीपत के मडलौडा में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक और स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर से दो छात्रों की मौत, एक गंभीर..पीजीआई रेफर

दवा को रख देंगे साइड इस 1 काम को स्टार्ट करते ही नसों से निकाल उठेगा सारा गंदा कोलेस्ट्रॉल, सस्ता भी साथ ही टिकाऊ भी!