India News (इंडिया न्यूज), Waqf Amendment Bill: वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 लोकसभा से पारित होकर गुरूवार, 3 मार्च 2025 राज्यसभा में पेश किया गया था, जिसके बाद विपक्ष ने केंद्र सरकार पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगाया। मगर तमाम विरोधों के बावजूद वक्फ (संशोधन) विधेयक देर रात राज्य सभा में भी पारित हो गया है। अब अंतिम रूप से कानून बनने के लिए इसे माननीय राष्ट्रपति के पास हस्ताक्षर होने के लिए भेजा जाएगा। चलिए जानते हैं कि राज्यसभा में  इसके पक्ष और विरोध में कितने वोट पड़े।

लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पारित

राज्यसभा में पारित होने से पहले वक्फ (संशोधन) विधेयक को 2 अप्रैल 2025 को लोकसभा में पेश किया गया था जहां इसके पक्ष में 288 वोट पड़े थे जबकि इसके विरोध में 232 वोट पड़े थे। अब राज्य सभा में 128 वोट पक्ष में और विपक्ष में 95 वोट पड़े। इसी के साथ राज्य सभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पास हो गया।

क्या है वक्फ बिल?

यहां आपके लिए यह जानना जरूरी है कि वक्फ क्या है। दरअसल वक्फ एक इस्लामी प्रथा है, जिसमें कोई व्यक्ति या शासक समाज कल्याण के उद्देश्य से दान करता है। इसका प्रबंधन वक्फ बोर्ड करता है। इस्लाम में वक्फ का मतलब है कोई भी दान जैसे कि अल्लाह के नाम पर संपत्ति समर्पित करना। फिर इस संपत्ति का इस्तेमाल सिर्फ समाज कल्याण के लिए किया जाता है, कोई भी इसका निजी इस्तेमाल नहीं कर सकता, इसे खरीदा या बेचा भी नहीं जा सकता।

गांव हिन्दू, 1 हजार फ़्लैट बेचने का मॉडल… दान के पैसे से बिल्डर बनेंगे बाबा बागेश्वर? पूरा मामला जान आपके भी होश उड़ जाएंगे!

वक्फ बोर्ड धर्मिक नहीं बल्कि प्रशासनिक संस्था… राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा- मुसलमानों को भरमाओ मत