India News (इंडिया न्यूज), Waqf Law Protest: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शुक्रवार (11 अप्रैल, 2025) को लोगों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन ने हिंसक रूप धारण कर लिया। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, वक्फ कानून को लेकर लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और कई वाहनों को भी फूंक दिया। इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अब स्थित काबू में है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही वक्फ संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा से पास हुआ है और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह एक कानून बन चुका है। इससे मुस्लिम समुदाय का एक बड़ा वर्ग काफी नाराज है। इसको लेकर कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने दी ये जानकारी
बंगाल पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि सुती और शमशेरगंज में हालात अब सामान्य हो गए हैं। पुलिस ने कहा कि भीड़ को तीतर-बितर कर दिया गया है और नेशनल हाईवे पर यातायात बहाल हो चुका है। हिंसा करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, पुलिस ने कहा कि उपद्रवियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
पथराव से उग्र हुआ प्रदर्शन
पीटीआई को दिए बयान में, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जुमे की नमाज के बाद कुछ लोग शमशेरगंज में इकट्ठा हुए और वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे-12 को भी ब्लॉक कर दिया। प्रदर्शन उस वक्त हिंसक हो गया, जब कुछ शरारती लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। मालदा में भी प्रदर्शनकारियों ने रेल पटरियों पर धरना दिया, जिससे ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई। पूर्वी रेलवे के फरक्का-आजिमगंज रूट पर भी रेल यातायात प्रभावित रहा।