India News (इंडिया न्यूज), WB Police Constable 2024: जो भी उम्मीदवार लंबे समय से कांस्टेबल पदों पर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए यह अच्छा मौका है। पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने 10,255 कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसके लिए कल यानी 7 मार्च से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट prb.wb.gov.in पर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल है और आप 8 मार्च से आवेदन पत्र में सुधार करना शुरू कर सकते हैं और अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2024 है।

जो उम्मीदवार 10,255 कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह यहां आवेदन से जुड़ी पूरी प्रक्रिया के बारे में जान सकते हैं..

शैक्षिक योग्यता

  • पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष इसके साथ ही अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • इसके साथ ही उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए,
  • उम्मीदवारों को बंगाली भाषा बोलने में, पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

बता दें कि, पश्चिम बंगाल के अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के उम्मीदवारों को छोड़कर सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 170 रुपये है। जबकि पश्चिम बंगाल के एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 20 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा।

ये भी पढ़े-Infinix का ये फोन मिल रहा मात्र 8500 रुपए में, ऑफर देख लोगों की लगी भीड़

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल के पदों पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट prb.wb.gov.in पर जाना होगा।
  • फिर घर पर आपको “Recruitment” का लिंक दिखाई देगा।
  • जिसके बाद उम्मीदवारों को “डब्ल्यूबी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024” लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप यहां क्लिक करेंगे तो आपको खुद को रजिस्टर करने के लिए जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • जिसके बाद आपको लॉग इन और पासवर्ड मिल जाएगा। जिसके जरिए आप आवेदन पत्र तक पहुंच पाएंगे।
  • अब आवश्यक जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरना शुरू करें।
  • जरूरी दस्तावेज और हस्ताक्षर सही साइज में अपलोड करें।
  • एक बार दर्ज की गई सभी जानकारी ठीक से जांच लेने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब आवेदन पत्र सबमिट करें।
  • आप चाहें तो आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।

ये भी पढ़े-Infinix का ये फोन मिल रहा मात्र 8500 रुपए में, ऑफर देख लोगों की लगी भीड़