INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़) PM MODI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के नए भवन का 28 मई को उद्घाटन करेंगे। लोकसभा सचिवालय की तरफ से यह जानकारी दी गई थी। जानकारी के अनुसार, नए संसद भवन के निर्माण का काम पूरा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पीएम मोदी से इसके लोकार्पण का आग्रह किया था। अब पीएम मोदी ने 28 मई को लोकार्पण के लिए स्वीकृति दी है। बता दें, 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन हिंदुत्व विचारक वीडी सावरकर की जयंती के साथ हो रहा है और कई विपक्षी दलों ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने इसे देश के संस्थापकों का “पूर्ण अपमान” बताया है। कांग्रेस के बाद अब टीएमसी भी पीएम द्वारा नए संसद के उद्घाटन करने में विरोध में उतरी है।

हम प्रधानमंत्री द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन करने के विरोध में हैं ; टीएमसी

बता दें, पीएम द्वारा होने वाले नए संसद भवन के उद्घाटन पर तृणमूल कांग्रेस सांसद और नेता सौगत राय ने विरोध जताया है। सौगात रे ने कहा है कि ‘हम समारोह का बहिष्कार करने की सोच रहे हैं और पार्टी इस मामले में अंतिम फैसला लेगी’

कांग्रेस भी कर चुकी है विरोध

मालूम हो, टीएमसी से पहले पीएम द्वारा होने वाले नए संसद भवन के उद्घाटन पर कांग्रेस ने विरोध जताया है। बता दें, इस मामले में राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि ‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री को नहीं बल्कि राष्ट्रपति को करना चाहिए।’

ALSO READ : http://सिद्धारमैया ने बेंगलुरु में जीरो ट्रैफिक प्रोटोकॉल वापस लेने को कहा, ट्रैफिक समस्या को देखते हुए लिया फैसला