India News (इंडिया न्यूज),Weather Update: दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में भारी बारिश, तेज ठंडी हवाएं और बिजली चमक रही है। मौसम में अचानक आए बदलाव ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है। दिल्ली में देर रात से शुरू हुई बारिश सुबह तक तेज हो गई। आंधी के साथ तेज बारिश ने मौसम में बड़ा बदलाव ला दिया। रात तक गर्म रहा दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुबह होते-होते सुहाना हो गया। हालांकि आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ गिरने और अन्य नुकसान की खबरें हैं। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है। लोगों को सुबह ऑफिस और स्कूल जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने 3 मई तक आंधी, बारिश और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया है। यूपी समेत कई राज्यों में अलर्ट मौसम विभाग के मुताबिक 3 मई तक बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी के साथ बिजली चमकने और बारिश होने की संभावना है। इन राज्यों के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान भी मौसमी बदलाव से अछूते नहीं रहेंगे। मौसम विभाग ने 6 मई तक इन राज्यों में गरज, बिजली और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है।

धूल भरी आंधी

मई की शुरुआत में ही मौसम ने बड़ी करवट ली है। भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत तो मिली है, लेकिन कई जगहों पर यह बदलाव आफत बन गया है। मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर धूल भरी आंधी आने का अनुमान जताया है। वहीं, राजस्थान में 5 मई तक धूल भरी आंधी आने की संभावना है। वहीं, 2 से 4 मई के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आने की संभावना है।

 

आफत का अलर्ट

मैदानी इलाकों के अलावा पहाड़ी राज्यों में भी आफत का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 6 मई के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ छींटे पड़ने, बिजली चमकने और 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। 3 मई को उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि और 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

दक्षिण भारत का क्या है हाल ?

दक्षिण भारत में भी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। अगले 6 दिनों के दौरान कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने 5 मई को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना जताई है।

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार 2 मई को देश के कई इलाकों में मौसम बदलेगा। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना है।

UP Weather Today: बेमौसम बारिश ने बदला UP का हाल, गाजियाबाद से लेकर नोएडा तक हुई झमाझम बारिश, जानिए कब तक जारी रहेगा ये सिलसिला

भिवानी चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, कहा -शिक्षा केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि एक साधना भी है, बताए सफलता के गुर