इंडिया न्यूज, Lucknow News। Weather of UP: उत्तर प्रदेश में पिछले 5-6 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बेमौसमी हो रही इस बारिश ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। यही नहीं आसमानी बिजली गिरने से पिछले 2-3 दिनों में करीब 45 से ज्यादा लोगों की की मौत हो चुकी है। मंगलवार को भी कई जिलों में भारी बारिश हुई, जिस कारण गलियों और सड़कों पर पानी भर गया है।

भारी बारिश का संकेत

वहीं मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के विभिन्न अंचलों में गरज-चमक के साथ कहीं हल्की या सामान्य और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने हो सकती है। इसके बाद अगले दो दिन 13 व 14 अक्तूबर को भी राज्य के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हो सकती है।

कहां कितनी दर्ज की गई है बारिश

सोमवार 10 अक्तूबर की शाम साढ़े 5 बजे से मंगलवार 11 अक्तूबर की सुबह साढ़े 8 बजे के बीच प्रदेश में सबसे अधिक 11 सेंटीमीटर बारिश बाराबंकी के रामनगर में हुई। इसके अलावा बहराइच के केसरगंज में 9, बाराबंकी के हैदरगढ़ में 8, बरेली के नवाबगंज में 8, जालौन के उरई में 7, अयोध्या, चित्रकूट के कर्बी, लखनऊ के बनी, बाराबंकी के रामसनेही घाट व नवाबगंज तहसील, लखनऊ, बाराबंकी के फतेहपुर व बहराइच में 5-5 सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गई। बारिश और सर्द हवा की वजह से दिन व रात के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई। अयोध्या, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, मुरादाबाद में दिन का तापमान सामान्य से कम रहा।

कई जिलों में 4 दिन से बंद हैं स्कूल

बता दें कि लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कई जिलों में 4 दिनों से स्कूल-कॉलेज बंद पड़े हैं।
प्रदेश में हो रही बारिश का असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ा। बारिश होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं पहुंच सके। हालांकि बारिश को देखते कई जिलों में डीएम ने 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया था। गोंडा में गुरुवार से ही स्कूल बंद हैं। इसके अलावा लखनऊ, बरेली, बुलंदशहर, मुरादाबाद, अलीगढ़ में भी स्कूल बंद किए गए हैं।

ये भी पढ़े : ‘महाकाल लोक’ में लौकिक कुछ भी नहीं, उज्जैन में आए थे स्वयं भगवान श्री कृष्ण : पीएम मोदी

ये भी पढ़े : ‘महाकाल लोक’ देश को समर्पित, प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतीकात्मक रूप से उज्जैन में किया ‘शिवलिंग’ का अनावरण

ये भी पढ़े : उज्जैन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाकाल मंदिर में की पूजा-अर्चना

ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंदौर पहुंचने पर स्वागत, हेलीकाप्टर से होंगे उज्जैन के लिए रवाना

ये भी पढ़े : अंतर्राष्ट्रीय सूफी रंग महोत्सव-2022 में विजय दर्डा ग्लोबल पीस अवार्ड से सम्मानित

ये भी पढ़े : राहुल गांधी ने फेसबुक पर डाली रोती हुई लड़की की पोस्ट, कहा-कर्नाटक सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !