India News (इंडिया न्यूज),Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में इस समय फिर से धूप खिलने लगी है। जिसके चलते लोगों को दिन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि रात में हवा चलने से मौसम काफी हद तक सुहाना हो जाता है। आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश और हवा का सिलसिला जारी रह सकता है। इसी क्रम में सात मई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। साथ ही गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं। इस दौरान दोनों हिस्सों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।

इन इलाकों में कैसा रहेगा तापमान

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और मेरठ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके साथ ही बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

किस तरह से आतंकियों को पहुँचाया गया जहन्नुम? कुछ ही घंटों में भारतीय सेना बताएगी पूरी प्लानिंग

इन जगहों पर मध्य रहेगा ताप

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और मेरठ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके साथ ही बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

गरज सकते हैं बादल

इसके अलावा, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, एटा, कुशीनगर, कन्नौज, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, अयोध्या, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहाँपुर, संभल और बदायूँ जिलों में हीट इंडेक्स हल्का रहने की संभावना है। 8 मई को प्रदेश के दोनों हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। 9 और 10 मई को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम में बदलाव की संभावना नहीं

मंगलवार को मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री उरई में दर्ज किया गया। बांदा में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री, हमीरपुर में 37.2 डिग्री, बस्ती में 37 डिग्री, प्रयागराज में 38.2 डिग्री और बहराइच में 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लखनऊ में अधिकतम तापमान 35.℃ और न्यूनतम तापमान 23.3℃ दर्ज किया गया। इसके अलावा अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। उसके बाद धीरे-धीरे 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।

Operation Sindoor: हमले के बाद पाकिस्तान में इमरजेंसी जैसी हालात, 48 घंटे के लिए बंद किया अपना एयरस्पेस