इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Weather Today Update): भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार देश के कुछ राज्यों में गर्मी बढ़ने लगी है और कुछ में भारी बारिश संभावना है। कई राज्यों में प्री-मानसून की बारिश हो रही है। देश की राजधानी दिल्ली के अलावा राजस्थान व यूपी और पंजाब-हरियाणा में फिलहाल गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। यहां हीट वेव जारी रहने का अनुमान है। दिल्ली कुछ इलाकों में तो बारिश व आंधी तूफान थमने के बाद तापमान 44 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है।

उत्तर भारत के ज्यादातर क्षेत्रों में पारा 40 डिग्री से ज्यादा रहेगा

आईएमडी ने बताया कि आज उत्तर भारत के ज्यादातर इलाको में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहेगा। कुछ जगह अधिकतम तापमान के 44 से 45 डिग्री तक जाने की संभावना है। पश्चिमी यूपी, दक्षिणी राजस्थान व एमपी में अलग-अलग जगह हीट वेव रहेगी। स्काईमेट वेदर के मुताबिक कल तक दिल्ली- एनसीआर व आसपास के इलाकों में काफी गर्म हवाएं चलने का अनुमान है, जिससे अधिकतम तापमान बढ़ सकता है और यह 42 का आंकड़ा पार कर सकता है। शाम में हल्की वर्षा हो सकती है।

इन राज्यों में हल्की से मध्यम व भारी बारिश का अलर्ट

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों में अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ इलाकों, लक्षद्वीप, सिक्किम व देश के उत्तर पूर्व हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। इनमें से कुछ जगह भारी बारिश भी हो सकती है। केरल, दक्षिण कर्नाटक व रायसलीमा में एक या दो जगह भी हल्की से मध्यम बारिश व कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, आंतरिक तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

खत्म हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, यहां बना है चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर सक्रिय था, लेकिन अब यह खत्म होता जा रहा है। इसकी सक्रियता के कारण ही पिछले सप्ताहांत दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में भी बारिश हुई थी।
दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्र पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

Weather Today Update Heat Wave Report And Heavy Rain Alert

ये भी पढ़ें : उत्तर भारत में कब होगी मानसून की पहली बारिश, देश के इन हिस्सों में अलर्ट, जानें मौसम का हाल?

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube