नई दिल्ली (Weather Tomorrow: There is a possibility of light rain with strong winds): दिल्ली-एनसीआर में आज कल लगातार मौसम में फेर बदल देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार की तरह रविवार को भी लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की आशंका जताई जा रही है। 1 से 5 अप्रैल के बीच में दिल्ली समेत उसके आस-पास के शहर जैसे- हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हल्की फुल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।

  • दिल्ली के आसमानों में छाए रहेंगे बादल
  • आईएमडी ने पहले भी जारी किया था बारिश का अलर्ट

दिल्ली के आसमानों में छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग की माने तो बिन मौसम बरसात और तेज हवाओं के कारण खेती पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है और फसलों को भी नुकसान पहुंच सकता है। हालांकि ठंडी हवाओं और बारिस से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से बहुत राहत मिली है। आईएमडी के मुताबित दिल्ली में आने वाले अगले 2-3 दिनों तक काले बादल छाए रहेंगे और तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा। पिछले कुछ दिनों से मैदानी समेत पहाड़ी इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है।

आईएमडी ने पहले भी जारी किया था बारिश का अलर्ट

शनिवार की तरह 2 अप्रैल को भी उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में बादल नजर आएंगे। 3 अप्रैल को संभावना है कि बारिश से दिन सुहाना रहेगा। दिल्ली-एनसीआर समेत उसके आस-पास के इलाके में अचानक बदले मौसम के मिजाज से लोगों को गर्मी से राहक मिली है। आईएमडी ने पहले ही बारिश को लेकर अलर्ट कर दिया था और बताया था कि पश्चिम दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली (मुंडका, जाफरपुर, नजफगढ़) के इलाकों में आस-पास तूफान भी आ सकता है। तेज हवाओं की वजह से दिल्ली-एनसीआर का मौसम बहुत ही सुहाना हो गया है। पूरे अप्रैल लोगों को मौसम मे ऐसा बदलाव आए दिन देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें :- अडानी मामले में CM भूपेश बघेल ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- ‘सवाल न पूछने के लिए प्रस्ताव क्यों नहीं पारित कर देते’