Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली और उसे सटे NCR के इलाकों में एक बार फिर से शीतलहर का दौर शुरू हो गया है। दिल्लीवासी इस समय गलन वाली ठंड से जूझते नजर आ रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने भी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में आने वाले तीन दिनों के लिए शीतलहर का अर्लट जारी कर दिया है।
एक बार फिर छा सकता है घना कोहरा
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही इस बात की आशंका जताई थी कि दिल्ली-NCR के लोगों को 15 जनवरी से 18 जनवरी तक नए सिरे से भीषण ठंड और कोहरे का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही ठंडी हवा की वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
भीषण शीतलहर का अर्लट जारी
जानकारी दे दें कि विभाग ने राजधानी दिल्ली में मंगलवार और बुधवार को लेकर भीषण शीतलहर का अर्लट जारी किया है। इस दौरान दिल्ली में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है।