इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: बारिश ने दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्‍थान और उत्‍तर भारत के ज्‍यादातर राज्‍यों में मौमस सुहावना बना दिया है। इससे लोगों को कई दिनों से पद रही कड़ाके की गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अगले कुछ दिनों तक बारिश इसी तरह जारी रहेगी। आपको बता दे, बीते दिनों एक पश्चिमी विक्षोभ तेजी से सक्रिय हुआ, जिसकी वजह से मौसम ने करवट ली और बारिश का दौर शुरू हो गया। दिल्‍ली-एनसीआर में आज सुबह से ही बारिश हो रही है।

असम में आई बाढ़

असम में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से हालात बेहद खराब हो गए हैं, जिसमें 50 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई है। ज्यादा बारिश से कई जिलों में नदी जैसे हालात बन गए है।

राजस्‍थान में 22 जून तक बारिश की आशंका

राजस्‍थान में बारिश 22 जून तक तक होने की संभावना जताई जा रही है। इस समय राजधानी जयपुर का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस है। राजस्‍थान के ज्‍यादातर शहरों में बारिश ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्‍थान में 22 जून तक बारिश होने की संभावना है। जिसमे टेम्प्रेचर 30 डिग्री के आसपास ही बना रहेगा। प्रदेश में सारा दिन बदल छाए रहेंगे।

चेरापूंजी में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश

चेरापूंजी में इस बार का मानसून राज्य में परेशानी लेकर आया है। मेघालय के चेरापूंजी में शुक्रवार को 972 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो जून में साल 1995 के बाद सबसे ज्यादा दर्ज की गयी है। मौसम विभाग ने रिपोर्ट जारी कर बताया है की 122 सालों में इस बार तीसरा सबसे अधिक वर्षा हुई है। अगले कुछ दिन तक मेघालय में मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

ये भी पढ़ें : Best Motor Bikes Under 1 Lakh यूज कर जान जाएंगे जायज है कीमत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube