Weather Update: इन राज्यों में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, लू लगने से दो लोगों की गई जान-Indianews

India News(इंडिया न्यूज), Weather Update: भारत का बड़ा हिस्सा सोमवार को चिलचिलाती गर्मी और दमघोंटू उमस से परेशान रहा। अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है जिससे बिजली ग्रिडों पर दबाव पड़ रहा है और सरकारी एजेंसियों ने स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी जारी की हैं। वहीं एक तरफ देश के कई हिस्सों में लू चल रही है वहीं कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो रही है। आइए इस खबर में हम आपको जानकारी देते हैं कि आपके क्षेत्र में मौसम कैसा रहने वाला है।

हिमाचल और कश्मीर का मौसम
हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिनों से लगातार बारिश, ओलावृष्टि और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज (30 अप्रैल) के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। एक मई को भी कुछ स्थानों पर मौसम खराब बना रह सकता है। वहीं, जम्मू कश्मीर में आज (मंगलवार) भारी बारिश के चलते को सभी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि आज से घाटी में मौसम में सुधार देखने को मिलेगा।
इन राज्यों में पड़ेगी भीषण गर्मी
आईएमडी ने 30 अप्रैल के लिए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ने और लू की चेतावनी जारी की है साथ ही यूपी में कई जगह पर हल्की बारिश भी हो सकती है। भीषण गर्मी के कारण झारखंड में आठवीं तक के स्कूल और केरल में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने कहा कि पूर्वी भारत में एक मई तक और दक्षिण प्रायद्वीपीय क्षेत्र में अगले पांच दिनों तक अत्यधिक गर्मी पड़ने की संभावना है। मौसम कार्यालय ने रेड अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि अगले दो से तीन दिनों में आंध्र प्रदेश, बिहार, बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में अत्यधिक गर्मी झुलसा सकती है।

India News Maulana Diesel: पाकिस्तान के मौलाना डीजल का संसद में छलका दर्द, भारत को लेकर कही ये बड़ी बात-Indianews

तेलंगाना, कर्नाटक और सिक्किम के कुछ हिस्सों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को कलाईकुंडा (बंगाल) और कंडाला (केरल) में तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 8.6 डिग्री ऊपर), नंद्याल (आंध्र प्रदेश) में 45 डिग्री सेल्सियस, शेखपुरा (बिहार) में 44 डिग्री सेल्सियस और बारीपदा (ओडिशा) में 44.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

लू की चपेट में दो लोगों की गई जान

वहीं लू की चपेट में आने के वजह से केरल में दो लोगों की मौत हो गई है। पलक्कड़ जिले में एक बुजुर्ग महिला की तो वहीं, कन्नूर जिले में एक युवक की मौत हुई है। पलक्कड़ के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 90 वर्षीय महिला रविवार को एलाप्पुल्ली गांव में एक नहर में मृत मिली। पोस्टमार्टम में उसके शरीर पर जलने के निशान मिले हैं, इससे लू लगने की पुष्टि हुई है।

Shalu Mishra

Recent Posts

देवेन्द्र झाझरिया ने Delhi Half Marathon को बताया वैश्विक संदेश, बोले –106 देशों की पुष्टि, भारत पहली बार करेगा World Para Athletics की मेज़बानी

Delhi Half Marathon:देवेन्द्र झाझरिया दो बार के पैरा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और पैरा एथलेटिक्स…

2 days ago

Delhi Half Marathon में पीआर श्रीजेश का प्रेरणादायक संदेश: “खुद को चुनौती दो”

Delhi Half Marathon: दिल्ली हाफ मैराथन की 20वीं वर्षगांठ पर देश के जाने-माने पूर्व हॉकी…

2 days ago

Delhi Half Marathon में आशीष सूद और कपिल मिश्रा का बड़ा बयान: “खेलों से बनेगा नया भारत”

Delhi Half Marathon: दिल्ली हाफ मैराथन की 20वीं वर्षगांठ पर दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष…

2 days ago