इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Weather Update) : भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार देश के पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा पश्चिम बंगाल में भारी बारिश के आसार हैं और दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य कई इलाकों में भीषण गर्मी अभी जारी रहेगी। दिल्ली में अलग-अलग जगह लू का येलो अलर्ट जारी किया है। दो दिन से मध्यप्रदेश व दिल्ली के कुछ इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। मध्य प्रदेश के नौगांव में इस दौरान तापमान 47 डिग्री को टच कर गया।

देश के इन राज्यों में होगी जमकर बारिश

आईएमडी के मुताबिक मिजोरम, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, असम, मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा में अगले पांच दिन में भारी बारिश की संभावना है। कल से 10 जून के बीच मेघालय में अलग-अलग जगह अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है। आईएमडी ने झारख्ांड, ओडिशा, गांगीय पश्चिम बंगाल व बिहार में भी अगले पांच दिन में कई जगह भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। केरल व कर्नाटक में बिजली चमकने के साथ बारिश होगी। अगले 5 दिनों तमिलनाडु, पुड्डूचेरी और आंध्र प्रदेश में भी बारिश हो सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु के लिए भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

उत्तर पश्चिम,मध्य क्षेत्रों व दिल्ली में कुछ जगह तापमान 45 व 47 डिग्री रहा

देश के उत्तर पश्चिम व मध्य क्षेत्रों के कम से कम 16 सिटी में तापमान 45 डिग्री अथवा इससे ज्यादा रहा। दिल्ली के सफदरजंग में तापमान 44.2 डिग्री और उत्तर पश्चिमी दिल्ली स्थित मुंगेशपुर वेधशाला में पारा 47.3 डिग्री रहा। मौसम विभाग का कहना है कि 4-5 दिन में उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाको में अधिकतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा।

पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड में 9 तक, हिमाचल में आज तक लू का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के अलावा हरियाणा, पंजाब में भी नौ जून तक लू चलने के आसार हैं। कल यानी 8 जून को यूपी, एमपी व ओडिशा में भी इसी तरह की स्थिति रहने का अनुमान है। वहीं पश्चिमी व पूर्वी राजस्थान, हिमाचल ,जम्मू संभाग, विदर्भ और उत्तरी झारखंड में आज भीषण लू चलने का अनुमान है। तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में भी लू की भविष्यवाणी की गई है।

ये भी पढ़े : उत्तरकाशी में बड़ी दुर्घटना, यमुनोत्री जा रही बस खाई में गिरी, 40 यात्रियों में से 22 की मौत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube