India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update, नई दिल्‍ली: देश के कई राज्यो में बारिश का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में आज भी बारिश होगी। अगले दो दिन के लिए उत्तराखंड के 8 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं यूपी में IMD ने भारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। यूपी के बरेली में तूफानी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने क्लास 8th तक के सभी स्कूलों की छुट्टी करने का फैसला किया। पूरे उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों तक मानसून एक्टिव रहेगा। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश और पंजाब में बारिश से जुड़े हादसों में 16 लोगों की जान जा चुकी है।

इन राज्यों में बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग ने दक्षिणी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के सभी इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। अगले कुछ दिनों तक मौसम का ऐसा ही हाल रहने वाला है। उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 28 अगस्‍त तक बारिश की स्थिति बने रहने की संभावना है।

भारी बारिश के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे भारी बारिश के कारण हाईवे 9 घंटे तक बंद रहा। भूस्खलन की वजह से सड़क पर मलबा आने के यातायात प्रभावित रहा। आज भी उत्तराखंड के 8 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। IMD के अनुसार, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, बागेश्वर, टिहरी, नैनीताल, पौड़ी, चम्पावत, बागेश्वर और हरिद्वार में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और चमोली में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Also Read: