India News (इंडिया न्यूज), Weather Update: देश में ठंड कंपाने को तैयार है। वहीं कई राज्य ऐसे भी हैं जहां जोरदार बारिश हो रही है। उत्तर भारत में मौसम करवट लेने को तैयार है। इसके लिए मौसम विभाग की ओर से चेतावनी भी जारी किया गया है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में 17 अक्टूबर तक बारिश होगी। वहीं दक्षिण भारत के केरल और तमिलनाडु को तेज बारिश आने वाले दो दिनों तक भिगाएगी। कर्नाटक में आज तेज बारिश होने के आसार हैं।
कई ऐसे भी राज्य हैं जहां हल्की से मध्यम होगी जैसे अंडमान और निकोबार। यह आज से 19 अक्टूबर के बीच कुछ इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट भी दिया गया है।
यहां आंधी और भारी बारिश
कई ऐसे राज्य हैं जहां बारिश का पानी कई लोगों के आवासीय घरों में भी घुस गया है। इससे आम जिंदगी प्रभावित हुई। आईएमडी तिरुवनंतपुरम की माने, तो “18 अक्टूबर तक राज्य में आंधी और भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के द्वारा आज राज्य के 14 में से नौ जिलों में येलो अलर्ट दिया गया है।
बर्फबारी शुरु
- पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बर्फबारी होने के आसार हैं।
- कई राज्यों में जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और दक्षिणी तेलंगाना में छिटपुट बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें:-
- देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई राहत नहीं, जानें अपने राज्य का हाल
- क्यों मनाया जाता है आज के दिन विश्व खाद्य दिवस, जानिए इसका इतिहास और महत्व
- इजरायल और हमास युद्ध में भारत की भूमिका पर बोले पवार, बताया किस देश का करना चाहिए समर्थन