India News (इंडिया न्यूज), Weather Update: पहाड़ी राज्यों से मैदानी राज्यों तक सर्दियां अपना कहर बरपाने लगी है। कश्मीर से औली तक बर्फ की चादर बिछी है और राजधानी दिल्ली में भी सुबह-शाम सर्द है। पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से दिल्ली में पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया है। वहीं, यूपी, बिहार, हरियाणा और राजस्थान में सर्दियां बढ़ने लगी। वहीं, राजस्थान में 23-24 दिसंबर को मौसम के करवट लेने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग (IMD) ने यहां बारिश की संभावना जताई है।
बता दें कि कश्मीर घाटी में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है। बर्फबारी की वजह से नदियां और झरने भी जमने लगे हैं। हालांकि कई पहाड़ी इलाकों में फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है, वहां ताजा बर्फबारी के बाद नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है। ठंड के कारण गुलमर्ग में नदी-नाले जम गए हैं। पहाड़ों से गिरने वाले झरनों का पानी भी जमकर बर्फ बन गया।
4-5 दिनों में आएगी तापमान में कमी
आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 4-5 दिनों के दौरान देश के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई गिरावट की उम्मीद नहीं है। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में भी सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है. नई दिल्ली में अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने शनिवार सुबह दिल्ली में हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 और पांच डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः-
- पुतिन के समर्थकों ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार नामांकित किया
- Pakistan Artificial Rain: पाकिस्तान के लाहौर शहर में धुंध से निपटने के लिए पहली बार कराई गई आर्टिफिशल बारिश