Weather Update Today: देश की राजधानी दिल्ली और NCR के इलाकों में बीते दो दिन हुई बारिश से यहां का मौसम खुशनुमा हो गया है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई जिससे सुबह के वक्त हल्की ठंड का अहसास हुआ। बता दें शनिवार (18 मार्च) को दिल्ली-NCR में जमकर बारिश हुई कई जगह पर ओले भी पड़े। वहीं, रविवार को भी मौसम कुछ इसी तरह का रहा।

दिल्ली-NCR में आज बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज भी मौसम बीते दो दिन की तरह ही रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा आंधी, ओले और गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है। यहीं नहीं IMD ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है।

बारिश से फसलों का नुकसान

IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने की संभावना है। इसके अलावा देश के अन्य राज्यों में आज बारिश होने के आसार हैं। बता दें  पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से फसलों का भी नुकसान हुआ है।

इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में बारिश हो सकती है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: तलाक के सालों बाद एक्स हसबैंड और बेटे की परवरिश पर मलाइका ने तोड़ी चुप्पी