Weather Update Today: देश के कई राज्यों में इन दिनों मौसम ने करवट ले रखी है। कहीं पर हल्की बारिश हो रही है तो कहीं पर लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। दिल्ली-NCR समेत देशभर में मौसम इस समय अलग-अलग रंग दिखा रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने आज के मौसम का हाल देखते हुए रिपोर्ट जारी की है।
दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल
IMD के मुताबिक दिल्ली में आज बादल छाए रहने का अनुमान है। इस दौरान यहां अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रहेगा। मालूम हो कि कुछ दिन पहले दिल्ली-NCR में बारिश हुई थी इसकी वजह से यहां मौसम में बदलाव देखने को मिला है।
आज इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर खुश तो बहुत हो रहे होंगे नीतीश कुमार’, गिरिराज सिंह