इंडिया न्यूज़, Weather Update Today : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को मुंबई और आसपास के अन्य क्षेत्रों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन की घोषणा की। ट्वीट करते हुए आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून आज मध्य अरब सागर के शेष हिस्सों, कोंकण के अधिकांश हिस्सों (मुंबई सहित), मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और कर्नाटक के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है।
बाढ़ से निपटने के लिए हुई थी उच्च स्तरीय बैठक
मौसम एजेंसी ने आगे बताया कि उत्तरी अरब सागर के कुछ हिस्सों, कोंकण के शेष हिस्सों, गुजरात राज्य के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों, पूरे कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए वर्तमान परिस्थितियां अनुकूल हैं। इससे पहले महीने में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मानसून के दौरान देश में बाढ़ की स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की थी।
आगामी 5 दिनों में असम और मेघालय में हो सकती है भारी बारिश
बता दें कि मौसम निगरानी एजेंसी ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में 11 से 12 जून को और आने वाले पांच दिनों में असम और मेघालय (Assam and Meghalaya) में भारी बारिश के संकेत दिए हैं और अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि (Scientist RK Jenamani) ने कहा कि मानसून ने 29 मई को केरल तट पर दस्तक दी थी और 31 मई से 7 जून के बीच दक्षिण और मध्य अरब सागर, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों से होते हुए इसने पूरे पूर्वोत्तर भारत को कवर कर लिया है।
पिछले माह तीव्र प्री-मानसून बारिश में बाढ़ की चपेट में आ गया था असम
वहीं आपको बता दें कि असम राज्य पिछले महीने बाढ़ की चपेट में आ गया था। तीव्र प्री-मानसून (pre-monsoon) बारिश और बाढ़ ने राज्य के बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया, जिसमें पुल, सड़क और रेलवे ट्रैक प्रभावित हुए थे। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि अगले कुछ दिनों में अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश के आसार है।
उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना
आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक मानसून के 16 जून से 22 जून के मध्य उत्तर प्रदेश पहुंचने की संभावना है। इस बीच ओडिशा को छोड़कर और उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।
जून से सितंबर के बीच सामान्य होगी बारिश
मौसम विभाग (weather department) की ओर से बीते माह पूर्वामान लगाया था कि दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य रहेगा और पूरे सीजन के दौरान प्राप्त 87 सेमी वर्षा के 50 साल के औसत का 103 प्रतिशत मात्रात्मक रूप से होगा। यह लगातार 7वां साल होगा जब देश में जून-सितंबर की अवधि के दौरान सामान्य बारिश होगी।
ये भी पढ़े : मानसून के दो दिन में मुंबई पहुंचने की संभावना, असम और मेघालय में भारी बारिश की चेतावनी
ये भी पढ़े : आज होगा चार राज्यों की 16 सीटों पर राज्यसभा चुनाव, जानिए किस राज्य में क्या है चुनावी माहौल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
हमारे साथ जुड़ें : Twitter| Facebook | YouTube