Weather Update Today: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश से मौसम सुहाना रहा। इस दौरान तापमान में भी कमी देखने को मिली, लेकिन अब एक बार फिर से तापमान में उछाल देखा जा रहा है। चमचमाती सूरज की किरणें लोगों को फिर से परेशान करने लगी है।
यहां 38 डिग्री को पार करेगा तापमान
इस पर मौसम विभाग का कहना है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है। वहीं, उत्तर भारत के राज्यों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
इन राज्यों में बारिश के आसार
IMD के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कोस्टल आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना के कई क्षेत्रों में आंधी-तूफान की स्थिति बनाती दिखाई दे रही है। इस दौरान महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा के आंतरिक हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है।
दिल्ली-लखनऊ में आज का मौसम
वहीं बात करें दिल्ली और लखनऊ की तो नई दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। इस दौरान आसमान साफ रहने की संभावना है। वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंच सकता है। यहां भी मौसम पूरी तरह से साफ रहने की बात कही गई है।
ये भी पढ़ें: गर्मियों में स्किन केयर रूटीन में फेस ऑयल करें शामिल, मिलेंगे कईं फायदें