इंडिया न्यूज:(Weather Update) देश के कई राज्यों में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है वहीं, पहाड़ी राज्यों में अभी भी बारिश और बर्फबारी हो रही है। फिलहाल इन सब से मौसम नरम-गरम बना हुआ है, लेकिन इस साल तेज गर्मी पड़ने की आशंका बनी हुई है। मौसम विभाग की के अनुसार हिमालयी क्षेत्रों में  03 और 04 मार्च यानी आज और कल  बारिश और बर्फबारी हो सकती है जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही कल यानी 04 मार्च को  महाराष्ट्र, दक्षिण मध्य प्रदेश और गुजरात में भी बारिश होने की उम्मीद है। वहीं दिल्ली और उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं चल सकती हैं।

दिल्ली-एनसीआर मौसम अपडेट

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों में राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और उत्तरी कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में मौसम शुष्क बना रहेगा।

Also Read: शाहरुख खान के ‘मन्नत’ में सुरक्षा को लेकर बड़ी चुक, सिक्योरिटी गार्ड्स ने पकड़े दो युवक