India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक शादी समारोह में दूल्हे की पहली पत्नी अपने परिजनों के साथ पहुंची और हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा करते हुए उसने दूल्हे को गाली दी और मारपीट भी की। उसका आरोप है कि दूल्हा उसे तलाक दिए बिना दूसरी लड़की से शादी कर रहा है। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे और उसकी पहली पत्नी को पकड़कर थाने ले आई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

कहां का है मामला?

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, झांसी जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र के भट्टा गांव स्थित नूर गार्डन मैरिज हाउस में मथुरा कॉलोनी सिमराह निवासी विद्या प्रकाश विक्रम के बेटे दिव्य प्रकाश विक्रम और श्रीप्रकाश की बेटी वंदना की शादी हो रही थी। दिव्य प्रकाश विक्रम धूमधाम से मैरिज हाउस पहुंचे, जहां उनका टीका किया गया। इसके बाद उन्हें स्टेज पर बैठा दिया गया। दिव्य प्रकाश विक्रम स्टेज पर बैठे थे, तभी एक महिला अपने परिजनों के साथ वहां पहुंची और दूल्हे की पिटाई शुरू कर दी। जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह हंगामा करने लगी। काफी देर तक हंगामा चलता रहा तो किसी तरह इसकी सूचना पुलिस को दी गई। 

Delhi Election: दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने BJP पर लगाया ‘गुंडागर्दी’ के आरोप, EC से शिकायत कर की ये मांग

पहली पत्नी ने क्या कहा?

इस पूरे मामले के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को पकड़कर थाने ले आई। जहां पूछताछ में महिला ने अपना नाम सारिका पुत्र नगीना निवासी इंदरगढ़ कन्नौज बताया। सारिका के मुताबिक, वह दूल्हे दिव्य प्रकाश की पहली पत्नी है। वर्ष 2020 में उसकी शादी हुई थी। शादी के तीन महीने बाद ही पति ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह अपने मायके में रहने लगी। इसके बाद उनका केस कोर्ट में चल रहा है और अभी तलाक का केस फाइनल नहीं हुआ है।

दूल्हे ने क्या कहा?

इस पूरे मामले पर दूल्हे ने कहा कि, सारिका शादी के बाद उसके घर से जेवर और नकदी लेकर अपने मायके भाग गई थी। जिसका केस उसने कोर्ट के जरिए दर्ज कराया था। इसके बाद तलाक की अर्जी दाखिल की थी। अप्रैल 2024 में उसका एकतरफा तलाक हो गया था। जिसके बाद उसने दूसरी लड़की वंदना से शादी तय कर ली थी। रविवार को उसे शादी वाले घर में वंदना से शादी करनी थी। जहां सारिका अपने परिजनों के साथ आई और उसके साथ मारपीट की। जबकि उसके पास तलाक के कागजात हैं।

लड़कियों को डिनर पर बुलाकर देता था नशीली दवा, बेहोश होने पर बुझाता था हवस की आग, फिर इस तरह बना ‘बिकिनी किलर’