एक के बाद एक फंक्शन के कारण हम कई बार अपने लिए एक परफेक्ट रिसेप्शन लुक चुनते समय कंफ्यूज हो जाते हैं बात अगर परफेक्ट रिसेप्शन लुक की करें तो आजकल हम और आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स से काफ्वी ज्यादा प्रभावित हैं, आइए जानते है इन लुक्स के बारे में-
पीच मेकअप
आजकल ओपन हेयर स्टाइल को काफी पसंद किया जा रहा है पलक का ये लुक नया ट्रेंड सेट कर रहा है। इसमें पलक ने आई मेकअप को सटल रख लिप्स के लिए डार्क ऑरेंज-पीच कलर को चुना है। बता दें कि अगर आपकी ऑउटफिट का कलर रेड या किसी डार्क वार्म कलर में है तो आप इस तरह के लुक को चुन सकती हैं। वहीं आप चाहे तो ऐसे मेकअप के साथ ओपन की जगह पर बन हेयर स्टाइल को भी चुन सकती हैं।
स्मोकी आई मेकअप
अनुष्का शर्मा के इस को लुक फैन्स ने काफी पसंद किया था, अगर आपका स्किन टोन फेयर है तो आप इस तरह के स्मोकी आई मेकअप के साथ लाइट पिंक कलर की लिपस्टिक को चुन सकती हैं। अगर आप ऐसा मेकअप चुन रही हैं तो आप कुंदन की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही ऑउटफिट के लिए ब्राइट कलर को चुनना होगा। वहीं अगर आपका स्किन टोन डस्की है तो आप ब्लैक स्मोकी की जगह ब्राउन स्मोकी आई मेकअप को चुनें।
ड्युई मेकअप
अगर आपकी शादी का रिसेप्शन सर्दियों के मौसम में है तो आप कुछ इस तरह का ड्युई मेकअप चुन सकती हैं। दीपिका ने इस लुक में हैवी आई मेकअप के साथ लिप्स के लिए न्यूड कलर को चुना है। अगर आपकी ऑउटफिट का कलर लाइट है तो आप इस तरह के लुक को कैरी कर सकती हैं। साथ ही ऐसे मेकअप लुक के साथ आप पर्ल ज्वेलरी को कैरी करें ताकि मेकअप आपके लुक को कॉम्प्लीमेंट करें।